|
परमाणु मसले पर नाइजीरिया का खंडन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नाईजीरिया के रक्षा मंत्रालय ने इस बात का खंडन कर दिया है कि पाकिस्तान की ओर से उनको परमाणु शक्ति हासिल करने में सहायता का प्रस्ताव दिया गया था. इससे पहले कुछ ऐसी ख़बरें मिली थीं कि नाईजीरिया के रक्षा मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में यह कहा गया था कि वहाँ आए एक पाकिस्तानी कमांडर ने नाईजीरिया को सैन्य क्षमता बढ़ाने और परमाणु क्षेत्र में भी सहायता करने की पेशकश की है. इस बयान पर हस्ताक्षर करने वाले मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि उस विज्ञप्ति में परमाणु मामले का ज़िक्र ग़लती से आ गया था. वैसे इस ख़बर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के विदेशमंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी ने इसे बेबुनियाद बताया था. कसूरी ने गुरूवार को इस्लामाबाद में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि इस तरह की ख़बरें बिल्कुल बेबुनियाद हैं क्योंकि पाकिस्तान जिस तरह के हालात का सामना कर रहा है उनमें इसका ज़िक्र भी असंभव है. नाइजीरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मोहम्मद अज़ीज़ ख़ान की नाईजीरिया यात्रा के दौरान परमाणु कार्यक्रम पर कोई चर्चा नहीं हुई थी. संवाददाता मानते हैं कि उत्तर कोरिया, लीबिया और ईरान को परमाणु सहायता देने के मामले को लेकर वैसे ही पाकिस्तान पर पहले ही बड़ा अंतरराष्ट्रीय दबाव है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||