|
पाकिस्तानःवजूद के छह दशक-2 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जनवरी 2002- मुशर्रफ़ ने तीन साल के सैनिक शासन को ख़त्म करने के लिए अक्तूबर 2002 में चुनाव कराने की घोषणा की. अप्रैल 2002-राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के कार्यकाल बढ़ाने को लेकर जनमतसंग्रह, लोगों ने कार्यकाल पाँच साल बढ़ाने को स्वीकृति दी. हालांकि विपक्षी दलों ने धाँधली का आरोप लगाया. मई 2002- कराची में एक बस में हुए आत्मघाती बम हमले में 11 फ़्रैंच तकनीशियनों सहित 14 लोग मारे गए. इसी महीने एक और आत्मघाती हमले में अमरीकी दूतावास के बाहर 12 लोगों की हत्या हुई थी. पाकिस्तान ने मध्यम दूरी की सतह से सतह पर वार करने वाली गौरी मिसाइल का परीक्षण किया जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम थी. मुशर्रफ़ ने इसके बाद राष्ट्र को बताया कि पाकिस्तान यु्द्ध नहीं चाहता लेकिन हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
जून 2002- ब्रिटेन और अमरीका ने युद्ध टालने के लिए कूटनीतिज्ञ प्रहार करते हुए अपने नागरिकों को भारत और पाकिस्तान छोड़ने को कहा. अगस्त 2002- राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने चुनी हुई संसद भंग कर दी. विपक्ष ने इसे तानाशाही रवैया कहा. अक्तूबर 2002- 1999 के सैनिक शासन के बाद पहली बार आम चुनाव हुए. चुनाव में किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला. नवंबर 2002- मीर ज़फ़रुल्ला ख़ान जमाली प्रधानमंत्री बने. फ़रवरी 2003- सीनेट चुनाव: सत्ता पक्ष को ऊपरी सदन की वोटिंग में अधिक सीटें मिलीं. जून 2003- शरिया विधेयक पारित.
नवंबर 2003- पाकिस्तान और भारत ने कश्मीर में युद्ध विराम की घोषणा की. दिसंबर 2003- पाकिस्तान और भारत नें दो साल के प्रतिबंध के बाद वर्ष 2004 से एक दूसरे की हवाईजहाज़ों को देशों के ऊपर से होकर गुज़रने की इजाज़त दी. दिसंबर 2003– राष्ट्रपति मुशर्रफ़ एक जानलेवा हमले में बचे. फ़रवरी 2004- प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान पर परमाणु हथियारों से जुड़ी गुप्त जानकारी लीक करने का आरोप लगाया गया. कहा गया कि ये तकनीक लिबिया, उत्तरी कोरिया और ईरान भेजी गई है. अप्रैल 2004- सेना की अगुवाई वाली राष्ट्रीय सुरक्षा समिति बनाने की संसद ने अनुमति दी. इससे सेना का असैनिक मामलों में दख़ल बढा. मई 2004- पकिस्तान दोबारा कॉमनवेल्थ में शामिल कर लिया गया. कराची में गुटीय हिंसा में वरिष्ठ सुन्नी धर्म गुरू की हत्या कर दी गई और शिया मस्जिद में हमला हुआ जिसमें 16 लोग मारे गए और 40 घायल हो गए. अगस्त 2004- शौकत अज़ीज़ प्रधानमंत्री बने. जुलाई में हुए एक हमले में वो साफ़ बच गए थे. दिसंबर 2004- मुशर्रफ़ ने वादा तोड़ते हुए कहा कि वह सेना अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे. 7 अप्रैल 2005- मुज़फ़्फ़राबाद से श्रीनगर के बीच बस सेवा शुरू की गई.
अगस्त 2005- पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम क्रूज़ मिसाइल का परीक्षण किया. 8 अक्टूबर 2005- पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में भूकंप आया जिसमें हज़ारों लोगों की मौत हुई. सबसे ज़्यादा नुकसान मुज़फ़्फ़राबाद में हुआ. जनवरी 2006- उत्तरी सीमा के एक गांव में अलक़ायदा के लोगों को निशाना बनाते समय अमरीकी मिसाइल हमले में 18 से अधिक लोग मारे गए. फ़रवरी 2006- उत्तर-पश्चिम इलाक़े में शिया मुसलमानों के जुलूस में एक संदिग्ध आत्मघाती बम हमले में 30 लोग मारे गए. अप्रैल 2006- कराची में सुन्नी समुदाय के एक समारोह में दो संदिग्ध बम धमाके हुए जिसमें 57 लोग मारे गए.
अगस्त 2006- सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान के क़बाइली नेता नवाब अकबर बुग्ती को मार डाला. उनकी मौत को लेकर उग्र प्रदर्शन हुए. अक्टूबर 2006- अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर लगे बाजौड़ के एक मदरसे मे सेना ने छापा मारा जिसमें 80 लोग मारे गए. इस पर उग्रप्रदर्शन हुए. सेना ने कहा कि मदरसा चरमपंथयों का ट्रेनिंग कैंप था. दिसंबर 2006- पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया. जनवरी 2007- पाकिस्तान ने अमरीकी सुरक्षा एजेंसियों के इस दावे को ख़ारिज किया कि देश में अल-क़यदा संगठन के अगुआ छिपे हुए हैं. जनवरी 2007- इस्लामाबाद में प्राचीन लाल मस्जिद और सरकार के बीच तनाव बढ़ना शुरू हो गया. फ़रवरी 2007- 18 फ़रवरी को नई दिल्ली से लाहौर के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में धमाका हुआ जिसमें लगभग 68 लोग मारे गये. भारत और पाकिस्तान ने परमाणु हथियार से जुड़ी दुर्घटनाओं के ख़तरे को कम करने के उद्देश्य से कुछ अहम दस्तावेज़ों पर दस्तख़त किये. मार्च 2007- राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी को निलंबित कर दिया. मार्च–अप्रैल 2007- पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक़ दक्षिणी वज़ीरिस्तान मे रहने वाले तालेबान समर्थक लड़ाकों के साथ लड़ाई में लगभग 250 लोगों की मौत हुई. मई 2007- कराची में जस्टिस इफ़्तिखार चौधरी की बर्ख़ास्तगी के विरोध में किये जा रहे विरोघ प्रदर्शनों के दौरान पुलिस से हुई झड़प में 12 मई को 40 लोगों की मौत हो गई.
मई 2007 - कराची में जस्टिस इफ़्तिखार चौधरी की बर्ख़ास्तगी के विरोध में किये जा रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस से झड़प में 40 लोगों की मौत हुई. मई 2007- पेशावर के एक होटल में हुए धमाके में 40 लोग मारे गए. जुलाई 2007 - पाकिस्तानी फ़ौज ने इस्लामाबाद स्थित लाल मस्जिद पर धावा बोला. इसी दौरान सर्वोच्च न्यायालय नें निलंबित मुख्य न्यायधीश चौधरी को बहाल कर दिया. जुलाई 2007 - पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो और राष्ट्रपति मुशरर्फ के बीच सम्भावित सत्ता के बँटवारे को लेकर आबू धाबी में गुप्त बातचीत हुई. अगस्त 2007- पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नवीज़ शरीफ़ निर्वासन से वापस आ सकते हैं. सितंबर 2007- नवाज़ शरीफ़ वापस लौटे लेकिन कुछ ही देर में उन्हें वापस भेज दिया गया. अक्टूबर 2007- राष्ट्रपति चुनाव में मुशर्रफ़ भारी मतों से जीते. सर्वोच्य न्यायालय ने कहा कि जीत की घोषणा तब तक नहीं होगी जब तक इस बात का फ़ैसला नहीं हो जाता कि जनरल सेना अध्यक्ष रहते हुए चुनाव लड़ सकते हैं या नहीं. इसी महीने उत्तरी वज़ीरिस्तान में हुए जेहादी हमलों में 200 लोगों की मौत हुई. इसी माह पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की वतन वापसी हुई. वापसी के दिन ही उनके काफ़िले पर आत्मघाती हमला हुआ जिसमें सौ से ज़्यादा लोग मारे गए और कई घायल हुए.
नवंबर 2007- जनरल मुशर्रफ़ ने पाकिस्तान में आपातकाल लागू कर दिया. चीफ़ जस्टिस चौधरी को दोबारा बर्ख़ास्त कर दिया गया. बेनज़ीर को उनके घर में नज़रबंद किया गया और देश की बागडोर कार्यवाहक सरकार ने संभाली. नई सर्वोच्च अदालत ने मुशर्रफ़ के दोबारा चुने जाने के ख़िलाफ़ शिकायत को ख़ारिज कर दिया. पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त ने 8 जनवरी को आम चुनावों की घोषणा की. नवाज़ शरीफ़ की दोबारा वतन वापसी हुई. मुशर्रफ़ ने सेना का पद त्याग दिया और दोबारा राष्ट्रपति बने. 15 दिसंबर 2007- इमरजेंसी हटा दी गई. 27 दिसंबर- बेनज़ीर भुट्टो की रावलपिंडी में एक चुनावी रैली में हत्या कर दी गई. 2008 जनवरी- चुनाव की बढ़ा कर तारीख़ 18 फ़रवरी कर दी गई. लाहौर में उच्च न्यायालय के बाहर सरकार विरोधी रैली में हुए आत्मघाती बम हमले में 20 पुलिसकर्मी मारे गए. अफ़ग़ानिस्तान की सीमा के पास दक्षिणी वज़ीरिस्तान के क़बाइली इलाक़े में सेना से मुठभेड़ में 90 लोग मारे गए. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तानःवजूद के छह दशक19 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानःवजूद के छह दशक-219 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस तीन पीढ़ियों वाली पीपीपी17 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाक चुनाव: अल्पसंख्यकों के मुद्दे16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में अल्पसंख्यक वोट17 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाक:चुनावी इतिहास, राजनीतिक घटनाक्रम18 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान के नाम से ही नाराज़ हैं लोग'17 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस चुनावी बिसात पर सिर उठाते सवाल17 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||