|
बेनज़ीर भुट्टो के आख़िरी क्षणों का वीडियो | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की मौत पर सरकारी बयान को लेकर बवाल मच गया है. बेनज़ीर समर्थकों का कहना है कि उनकी नेता की मौत गोली लगने से हुई. लेकिन पाकिस्तान की सरकार का तर्क है कि बेनज़ीर को ना तो गोली लगी और ना ही बम के छर्रे. शुक्रवार को पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता जावेद इक़बाल चीमा ने एक संवाददाता सम्मेलन बुलाकर कहा था कि प्राथमिक जाँच से यही लगता है कि कार की छत से सिर टकराना से बेनज़ीर भुट्टो की मौत हुई. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में बेनज़ीर के सिर का एक्स-रे भी दिखाया और बताया कि एक्स-रे से यही लगता है कि उनके सिर में ना तो गोली लगी और ना ही छर्रे. लेकिन पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने सरकार के इस तर्क को ठुकरा दिया है. पार्टी ने इसे झूठ का पुलिंदा कहा है. बेनज़ीर समर्थकों का कहना है कि उनकी नेता की मौत गोली लगने से हुई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें सोमवार को होगी चुनाव आयोग की बैठक29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस हत्या के बारे में दिए गए सरकारी ब्यौरे पर सवाल29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||