|
सोमवार को होगी चुनाव आयोग की बैठक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में चुनाव आयोग ने कहा है कि बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद भड़की हिंसा से चुनावी तैयारी में बाधा आई है. चुनाव आयोग सोमवार को एक आपात बैठक करेगा जिसमें ये तय किया जाएगा कि आठ जनवरी को होने वाला संसदीय चुनाव करवाया जाए या नहीं. बेनज़ीर की हत्या के बाद पाकिस्तान में हुई हिंसा में तीस से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. बेनज़ीर भुट्टो की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी ने कहा है कि अभी फैसला नहीं लिया गया है कि चुनाव में हिस्सा लिया जाए या नहीं. जबकि नवाज़ शरीफ़ कह चुके हैं कि उनकी पार्टी चुनाव में भाग नहीं लेगी. संसदीय चुनाव अधिकारियों का कहना है कि वो पार्टियों से विचार-विमर्श कर रहे हैं. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक प्रशासन शायद ये कोशिश करे कि सभी पार्टियों में सहमति हो जाए कि चुनाव फ़िलहाल टाल दिए जाएँ. पाकिस्तान में होने वाले संसदीय चुनाव के बाद माना जा रहा था कि वहाँ लोकतंत्र की बहाली होगी. वर्ष 1999 में परवेज़ मुशरर्फ़ ने तख़्तापल्ट कर सत्ता अपने हाथ में ले ली थी. उधर वाशिंगटन में अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अगर निर्विघ्न और सुरक्षित चुनाव संभाव है तो मतदान तय कार्यक्रम के अनुसार होना चाहिए. जबकि परवेज़ मुशर्रफ़ के प्रवक्ता ने कहा है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें हत्या के बारे में दिए गए सरकारी ब्यौरे पर सवाल29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस हिंसा की आग में 24 लोगों की जान गई28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस हत्या की अंतरराष्ट्रीय जाँच की माँग28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस भुट्टो के बाद पाकिस्तान का भविष्य28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||