|
पाकिस्तान की पहली महिला स्पीकर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार एक महिला को संसद के स्पीकर पद के लिए चुना गया है. फ़हमीदा मिर्ज़ा को मंगलवार को शपथ दिलाई गई. वे एक वरिष्ठ राजनेता हैं और आसिफ़ अली ज़रदारी की सहयोगी रही हैं. अपने चुनाव से पहले फ़हमीदा मिर्ज़ा ने कहा, "समय आ गया है कि पाकिस्तान के सामने चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम किया जाए." उनका कहना था, "मुझे पूरा विश्वास है कि सासंदों, आम लोगों और मीडिया की मदद से हम इन चुनौतियों से निपट पाएँगे." गठबंधन सरकार फ़हमीदा मिर्ज़ा उद्योग जगत से जुड़ी हैं और बेनज़ीर भुट्टो के गृह प्रांत के इलाक़े से तीन बार संसद के लिए चुनी जा चुकी हैं. उनके पति ज़ुल्फ़िकार मिर्ज़ा आसिफ़ अली ज़रदारी के सहयोगी माने जाते हैं. फ़रवरी में हुए आम चुनाव के बाद 17 मार्च को नेशनल असेंबली की पहली बैठक हुई थी. चुनाव में सबसे ज़्यादा सीटें जीतने वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी गठबंधन सरकार बनाने के लिए राज़ी हो चुकी है लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की है. अगले हफ़्ते किसी घोषणा की उम्मीद की जा रही है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि नया प्रधानमंत्री सिर्फ़ तब तक के लिए ही पद पर रहेगा जब तक पीपीपी नेता आसिफ़ अली ज़रदारी उपचुनाव में जीत कर प्रधानमंत्री पद के लिए खड़े हो सकें. इस बीच बेनज़ीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो ज़रदारी कराची पहुँच गए हैं जहाँ से वे इस्लामाबाद जाएँगे. बेनज़ीर भुट्टो की मौत के बाद 19 साल के बिलावल को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का नया नेता चुना गया था. अभी वे इंग्लैंड में पढ़ाई कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'संविधान संशोधन ही एकमात्र रास्ता'18 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस ज़रदारी अब बने 'मिस्टर क्लीन'14 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान: गठबंधन सरकार पर समझौता09 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'पीएम का फ़ैसला करने की लिमिट नहीं'06 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||