BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 14 मार्च, 2008 को 14:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़रदारी अब बने 'मिस्टर क्लीन'
आसिफ़ अली ज़रदारी
बेनज़ीर भुट्टो की मौत से पहले ज़रदारी नेपथ्य में रहते आए हैं
पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के पति और पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ़ अली ज़रदारी के ख़िलाफ़ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों में अंतिम मामला भी ख़ारिज कर दिया है.

आसिफ़ अली ज़रदारी के वकील ने शुक्रवार को कहा कि सरकार पिछले ग्यारह साल में उनके मुवक्किल के ख़िलाफ़ कोई भी मामला साबित करने में नाकाम रही है.

अदालत ने आसिफ़ अली ज़रदारी के ख़िलाफ़ लगे भ्रष्टाचार के छह अन्य मामले पिछले सप्ताह ख़ारिज कर चुकी थी और शुक्रवार को अंतिम मामला भी ख़ारिज होने के बाद ज़रदारी भ्रष्टाचार के आरोपों से बिल्कुल बरी नज़र आते हैं.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ और पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के बीच अक्तूबर 2007 में एक समझौता हुआ था जिसके तहत बेनज़ीर भुट्टो को स्वदेश वापसी की इजाज़त दी गई थी.

उसी समझौते में यह भी कहा गया था कि बेनज़ीर भुट्टो के पति आसिफ़ अली ज़रदारी के ख़िलाफ़ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को भी वापिस लिया जाएगा.

पाकिस्तान के आम चुनाव में 18 फ़रवरी को हुए मतदान में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी सबसे बड़ी विजेता पार्टी के रूप में उभरी है और उसने एक अन्य प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के नेतृत्व वाली मुस्लिम लीग के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाने की बात कही है.

ज़रदारी को भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी करने का अदालत का यह फ़ैसला राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के अक्तूबर 2007 में बेनज़ीर भुट्टो के साथ हुए उस समझौते की रौशनी में आया है जिसमें राजनीतिक नेताओं के ख़िलाफ़ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को वापस लेने की बात कही गई थी.

उस समझौते को विभिन्न अदालतों में चुनौती दी गई थी लेकिन कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी याचिकाओं को ख़ारिज कर दिया था. जिसके बाद सरकार के लिए यह रास्ता खुल गया था कि वह अदालतों से राजनीतिक नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप वापिस लेने की गुज़ारिश कर सकती है.

आसिफ़ अली ज़रदारी हालाँकि ख़ुद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी में एक प्रभावशाली नेता बन चुके हैं लेकिन उन्होंने ख़ुद को प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार नहीं बनाया है. पाकिस्तान में 18 फ़रवरी को हुए चुनाव के बाद गठबंधन सरकार बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ग़ौरतलब है कि दिसंबर 2007 में रावलपिंडी में हुए एक आत्मघाती हमले में बेनज़ीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी.

आसिफ़ अली ज़रदारी भ्रष्टाचार के आरोपों में आठ साल जेल में रह चुके हैं और उन्हें 2004 में ज़मानत पर रिहा किया गया था.

आसिफ़ अली जरदारी'टाइम लिमिट नहीं'
ज़रदारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री का नाम तय करने की समयसीमा नहीं है.
आसिफ़ अली जरदारी'कश्मीर' बाद में
ज़रदारी ने कहा कि अभी कश्मीर विवाद को दरकिनार कर देना चाहिए
साठ साल का इतिहास
पाकिस्तान बनने के बाद से अब तक आए उतार-चढ़ाव पर एक नज़र डालिए.
पढ़िए मुशर्रफ़ का लेख
सोमवार के चुनाव को मुशर्रफ़ देश के इतिहास में मील का पत्थर मानते हैं.
आसिफ अली ज़रदारी'पाकिस्तान' से नाराज़
पीपीपी अध्यक्ष ज़रदारी ने कहा कि प्रांतों के लोग 'पाकिस्तान' से नाराज़ हैं.
बेनज़ीर की राजनीतिक वसीयत'ज़रदारी बनें नेता...'
बेनज़ीर की वसीयत पर विवाद से तंग पीपीपी ने उसे सार्वजनिक कर दिया है
इससे जुड़ी ख़बरें
भुट्टो परिवार की वतन वापसी को चुनौती
27 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'हम मिलकर गठबंधन सरकार बनाएंगे'
21 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तानः वजूद के छह दशक
19 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तानःवजूद के छह दशक-2
19 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>