|
'हम मिलकर गठबंधन सरकार बनाएंगे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की दो प्रमुख विपक्षी पार्टियों पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग ( नवाज़) के बीच गठबंधन सरकार बनाने पर सहमति हो गई है. चुनावों के बाद अटकलें थीं कि दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर कुछ मुद्दों पर मतभेद हैं लेकिन गुरुवार को दिन भर की बैठक के बाद दोनों दलों ने गठबंधन पर रज़ामंदी की घोषणा कर दी. इस्लामाबाद में एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के पति और पीपीपी के प्रमुख आसिफ़ अली ज़रदारी और पीएमएल नवाज़ के प्रमुख नवाज़ शरीफ़ ने ये घोषणा की. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा ' हम संयुक्त एजेंडे पर सहमत हुए हैं और केंद्र के साथ साथ विभिन्न प्रांतों में मिलकर सरकार बनाएंगे.' क़रीब तीन घंटों की गहन बातचीत के बाद ज़रदारी का कहना था ' हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि हमारी सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करे.' आम चुनावों में इन जहां पीपीपी को 87 सीटें मिली हैं हैं वहीं पीएमएल नवाज़ को 66 सीटें मिली हैं और ये दोनों दल मिलकर बहुमत पा लेंगे. इन चुनावों में राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के समर्थन वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग क्यू को करारी हार का सामना करना पड़ा है. नवाज़ शरीफ़ का कहना था कि पीपीपी के साथ इस बात पर भी सहमति हुई है कि देश के बर्खास्त मुख्य न्यायाधीश की वापसी की मांग भी की जाएगी. पूर्व मुख्य न्यायाधीश इफ्तिख़ार चौधरी को नवंबर में राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने पद से बर्खास्त कर दिया था. शरीफ़ ने कहा ' सैद्धांतिक तौर पर हमारे बीच इस मुद्दे पर कोई मतभेद नहीं है कि हम न्यायिक प्रक्रिया को पुन स्थापित करेंगे. हम संसद में इस बारे में और विस्तार से चर्चा करेंगे. ' ज़रदारी का कहना था 'दोनों दलों को अभी भी कई मुद्दों पर आगे बढ़ना है लेकिन इंशाअल्लाह हम आगे मिलते रहेंगे क्योंकि हमने साथ रहने का फ़ैसला कर लिया है. ' ज़रदारी ने यह भी कहा कि गठबंधन में उन पार्टियों को शामिल नहीं किया जाएगा जिन्होंने पिछले चुनावों के बाद सरकार चलाने में मुशर्रफ़ की मदद की थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे आसिफ़ अली ज़रदारी20 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में हिंसा के बीच धीमा मतदान18 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस ज़रदारी ने की शांति की अपील16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पीपीपी कार्यालय के पास धमाका, 37 मरे16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'चुनाव में धांधली हुई तो भारी विरोध'15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाक चुनाव : धाँधली का विवाद15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'मुशर्रफ़ जाएँ तो स्थिति बेहतर होगी'14 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान चुनावः कुछ अहम सवालों के जवाब16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||