BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 16 फ़रवरी, 2008 को 17:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पीपीपी कार्यालय के पास धमाका, 37 मरे
धमाके में उपयोग में लाई गई वैन
कार को भीड़ में घुसाकर विस्फोट कर दिया गया
पाकिस्तान के कबायली इलाक़े में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कार्यालय के बाहर हुए धमाके में कम से कम 37 लोग मारे गए हैं और करीब 90 लोग घायल हुए हैं.

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि धमाका पाराचिनार कस्बे में हुआ.

ये धमाका चुनाव प्रचार के आख़िरी दिन हुआ है. पाकिस्तान में सोमवार को संसदीय चुनाव के लिए मतदान होना है.

गत 27 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद चुनाव टाल दिए गए थे.

पाकिस्तान चुनावों में धाँधली की आशंकाएँ जताई जा रही हैं. हालांकि शनिवार को राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि वे आश्वस्त हैं कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होंगे.

कई विश्लेषकों का कहना है कि हिंसा के डर को देखते हुए मतदाताओं की संख्या कम रह सकती है.

धमाका

पाराचिनार में धमाका उस समय हुआ जब एक चुनावी रैली के बाद पीपुल्स पार्टी के समर्थक पार्टी कार्यालय के सामने इकट्ठे हो रहे थे.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की रैली
मारे गए ज़्यादातर लोग पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक कार भीड़ में घुसा दी गई और फिर उसमें विस्फोट कर दिया गया.

विस्फोट से लोगों के चीथड़े उड़ गए और क्षतविक्षत शरीर सड़क पर यहाँ-वहाँ बिखर गए.

आतंरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री हामिद नवाज़ ने एएफ़पी को बताया, "ये आत्मघाती हमला था. उम्मीदवार के घर के बाहर लोग इकट्ठा थे और जब हमला हुआ तो ये लोग खाने का इंतज़ार कर रहे थे."

एक अधिकारी के मुताबिक हताहतों में ज़्यादातर पीपीपी के कार्यकर्ता शामिल हैं.

पीपीपी के एक समर्थक ज़फ़र अली ने विस्फोट के तुरंत बाद समाचार एजेंसी एपी से कहा," हमारी पार्टी के कई सदस्य खून से लथपथ पड़े हैं. हम घायलों को अस्पताल ले जा रहे हैं."

एक अन्य घटना में क्वेटा शहर में पुलिस ने विपक्षी पार्टियों की एक रैली पर आँसू गैस छोड़ी. इस रैली में करीब एक हज़ार लोग थे.

पुलिस का कहना है कि ये लोग चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं.

काफ़ी समय से ही चुनावों से पहले हिंसा की आशंका जताई जा रही है.

पाकिस्तान की राष्ट्रीय असेंबलीपाक चुनाव: अहम मुद्दे
पाकिस्तान में 18 फ़रवरी को आम चुनाव हो रहे हैं. कुछ अहम सवालों के जवाब...
पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदूपाकिस्तानी हिंदू
पाकिस्तानी हिंदू अपने लिए चुनाव प्रणाली को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं.
पाकिस्तान चुनाव आयोगधांधली का इतिहास
पाकिस्तान में चुनावी धांधली के आरोप कोई नई बात नहीं है...
इससे जुड़ी ख़बरें
'चुनाव में धांधली हुई तो भारी विरोध'
15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
चुनाव देखने तीन अमरीकी सांसद आएँगे
16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पाक चुनाव : धाँधली का विवाद
15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'मुशर्रफ़ जाएँ तो स्थिति बेहतर होगी'
14 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
प्यार का ना कोई मज़हब ना ही भाषा है...
15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>