|
'चुनाव में धांधली हुई तो भारी विरोध' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के पति आसिफ़ अली ज़रदारी ने चेतावनी दी है कि अगर अगले हफ़्ते होने वाले आम चुनावों में धांधली हुई तो भारी विरोध किया जाएगा. बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद आसिफ़ ज़रदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के संरक्षक बने थे. उन्होंने पंजाब प्रांत में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में गड़बड़ी होने पर पार्टी के कार्यकर्ता मतदान केंद्रों की घेराबंदी कर देंगे. हालाँकि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराए जाएंगे. परवेज़ मुशर्रफ़ ने सरकारी टेलीविज़न पर कहा, "तमाम चिंताओं के बावजूद चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से होंगे." उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो सड़कों पर न उतरें. उनका कहना था, "अगर लोग ये सोचते हैं कि वे चुनावों के बाद सड़कों पर उतर सकते हैं तो इस तरह की कोई अनुमति नहीं देंगे." पाकिस्तान में सैनिक शासन से चुनी हुई सरकार को सत्ता हस्तांतरण की दिशा में ये आम चुनाव अहम साबित होने वाले हैं. हालाँकि राजनीतिक पर्यवेक्षक ने आशंका जताई है कि चुनाव निष्पक्ष नहीं होंगे. रैली फ़ैसलाबाद में हुई पीपीपी की रैली में हज़ारों कार्यकर्ता जुटे. बुलेट प्रूफ़ शीशे के बीच खड़े होकर अपने समर्थकों से आसिफ़ ज़रदारी ने कहा, "मैं पाकिस्तान को बचाने पंजाब आया हूँ. हम चुनाव के नतीजे आने तक मतदान केंद्रों की घेराबंदी करेंगे." ज़रदारी की रैली में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे. सिंध प्रांत को पीपीपी का गढ़ माना जाता है लेकिन चुनाव जीतने के लिए पंजाब प्रांत में पार्टी का अच्छा प्रदर्शन करना ज़रूरी है. एक और विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम (नवाज़) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने अपनी रैली में परवेज़ मुशर्रफ़ पर आरोप लगाया कि वो वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले दिनों बीबीसी के सर्वेक्षण से पता चला है कि पाकिस्तान में परवेज़ मुशर्रफ़ की लोकप्रियता घट गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मुशर्रफ़ जाएँ तो स्थिति बेहतर होगी'14 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर का चालीसवाँ, चुनाव अभियान शुरू07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर की राजनीतिक वसीयत सार्वजनिक06 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस परवेज़ मुशर्रफ़ के इस्तीफ़े की मांग तेज़03 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर भुट्टो की हत्या27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||