BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 07 अगस्त, 2008 को 07:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान के क़बायली क्षेत्र में झड़पें
तालेबान
इस क़बायली क्षेत्र का बड़ा भाग तालेबान के नियंत्रण में है
पाकिस्तान के अफ़ग़ानिस्तान से सटे क़बायली इलाक़े में सेना और तालेबान समर्थक चरमपंथियों के बीच भीषण झड़पें हुई हैं जिसमें 25 लोग मारे गए हैं.

अधिकारियों के अनुसार कम से कम दो सैनिक मारे गए है. लेकिन इस आंकड़ों की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है.

ये झड़पें पाकिस्तान के केंद्रीय प्रशासित क़बायली क्षेत्र (फ़ेड्रली एडमिनिस्टर्ड एरिया) के बाजौर में लोई सुम में हुए हैं.

शाम को शुरु हुई लड़ाई

ग़ौरतलब है कि इस क़बायली क्षेत्र का बड़ा भाग तालेबान के नियंत्रण में है और बाजौर तालेबान और अल क़ायदा चरमपंथियों का अड्डा माना जाता है.

तालेबान के एक प्रवक्ता मौलवी उमर ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि झड़पों में 15 सैनिक मारे गए हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पास ये जानकारी नहीं है कि कितने चरमपंथी हताहत हुए हैं.

 हमारे पास 25 चरमपंथियों के मारे जाने की ख़बर है. दो सैनिक भी मारे गए हैं और तीन घायल हुए हैं
एक अधिकारी

उधर रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने नाम लिए बिना एक अधिकारी के हवाले से कहा है, "हमारे पास 25 चरमपंथियों के मारे जाने की ख़बर है. दो सैनिक भी मारे गए हैं और तीन घायल हुए हैं."

ये झड़पें बुधवार शाम को शुरु हुईं जब चरमपंथियों ने लोई सुम क्षेत्र में सुरक्षा बलों के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया.

इसके बाद रात भर लड़ाई चलती रही जब सेना ने हेलिकॉप्टरों से ऑटोमैटिक बंदूकों से गोलीबारी की और रॉकेट दागे.

महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की सीमा पर स्थित इस इलाक़े में सेना और तालेबान समर्थक चरमपंथियों के बीच लगातार झड़पें होती रहती हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
चरमपंथियों को मारने का दावा
30 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
'फिर हुआ युद्धविराम का उल्लंघन'
30 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
'पाकिस्तान हमारा सहयोगी है'
28 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
मिसाइल हमले में छह मारे गए
28 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
'तालेबान के ख़िलाफ़ क़दम उठाए पाक'
25 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>