|
'परमाणु प्रसार पर मीडिया से बात नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की एक अदालत ने कहा है कि प्रमुख वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान परमाणु प्रसार के मुद्दे पर मीडिया को इंटरव्यू नहीं दे सकते. लेकिन इस्लामाबाद में हाई कोर्ट ने अब्दुल क़दीर खान को अब्दुल क़दीर ख़ान को पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का जनक कहा जाता है और उन्हीं के नेतृत्व में पाकिस्तान ने 1998 में परमाणु परीक्षण किए थे. कुछ वर्ष पहले डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान ने कथित रूप से यह स्वीकार किया था कि वह पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के राज़ और तकनीक कुछ अन्य देशों को बेचने में शामिल रहे हैं. डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान ने वर्ष 2004 में सार्वजनिक रूप से एक टेलीविज़न प्रसारण में यह बात स्वीकार की थी कि वह परमाणु प्रौद्योगिकी की बिक्री में शामिल थे. परमाणु मसला राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान को आम माफ़ी दे दी थी जिसके बाद उन्हें नज़रबंद कर दिया गया था. लेकिन उनकी पत्नी ने नज़रबंद किए जाने के फ़ैसले को चुनौती दी थी. अब कुछ दिन पहले ही डॉक्टर खान ने कहा है कि पाकिस्तान ने उत्तर कोरिया को परमाणु सामग्री दी और यह सब राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की जानकारी में था. उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा है कि वर्ष 2000 में जिस विमान से सेंट्रीफ़्यूज प्योंगयोंग भेजे गए उसकी निगरानी सेना ही कर रही थी. उस समय परवेज़ मुशर्रफ़ राष्ट्रपति होने के साथ-साथ सेना के भी प्रमुख थे. अब तक परवेज़ मुशर्रफ़ कहते आए हैं कि परमाणु सामग्री या तकनीक के जिस लीक को लेकर दुनिया भर में चिंता जताई है, उसकी जानकारी डॉक्टर ख़ान के अलावा किसी को नहीं थी. डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान का कहना है कि यूरेनियम को संवर्धित करने के काम में आने वाले उपकरण सेंट्रीफ़्यूज एक उत्तर कोरियाई विमान से भेजे गए थे और उसमें विमान में ये उपकरण पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों की देखरेख में ही चढ़ाए गए थे. लेकिन उनका ये बयान पहले दिए गए बयान के ठीक उलट है. इस साल मई में डॉक्टर ख़ान को अपने घर से बाहर निकलने की इजाज़त दी गई थी और उन पर लगी कुछ पाबंदियाँ हटा ली गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'परमाणु निर्यात मुशर्रफ़ की जानकारी में'04 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'नक़्शे तो अमरीका, यूरोप से लीक होते हैं'16 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'परमाणु तकनीक के लिए ज़िम्मेदार नहीं'04 जून, 2008 | भारत और पड़ोस क़दीर ख़ान पर पाबंदियों में ढील28 मई, 2008 | भारत और पड़ोस अब्दुल क़दीर ख़ान घर से निकले22 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||