BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 28 मई, 2008 को 18:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क़दीर ख़ान पर पाबंदियों में ढील
अब्दुल क़दीर ख़ान के समर्थन में प्रदर्शन
क़दीर ख़ान के समर्थकों ने उनकी नज़रबंदी को शर्मनाक बताया
पाकिस्तान में परमाणु परीक्षण की दसवीं वर्षगाँठ पर देश के प्रमुख वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान के ख़िलाफ़ लगाई गई पाबंदियों में ढील दे दी गई है.

हालांकि उन्होंने बीबीसी से हुई बातचीत में कहा कि अभी उन्हें आज़ादी नहीं मिली है.

अब्दुल क़दीर ख़ान को पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का जनक कहा जाता है और उन्हीं के नेतृत्व में पाकिस्तान ने 1998 में परमाणु परीक्षण किए थे.

ईरान, लीबिया और उत्तर कोरिया को परमाणु तकनीक देने के आरोपों के बाद राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की सरकार ने उन्हें नज़रबंद कर दिया था.

उधर बुधवार को परमाणु परीक्षण की दसवीं वर्षगांठ थी. सैकड़ों लोगों ने रैलियाँ निकालकर जश्न मनाया.

हालांकि कुछ लोगों ने परमाणु हथियारों के ख़िलाफ़ भी प्रदर्शन किया और इसके औचित्य पर सवाल उठाए.

'आज़ादी नहीं'

इन ख़बरों के बाद कि क़दीर ख़ान पर लगी कुछ पाबंदियाँ हटा ली गई हैं, बीबीसी उर्दू सेवा ने क़दीर ख़ान से फ़ोन पर बातचीत की.

क़दीर खान से जब पूछा गया कि क्या अब वे आज़ाद हैं तो उनका था, “नहीं सिर्फ़ आपसे बात कर सकता हूँ. बात करने में और आज़ादी में बहुत फ़र्क है. आज़ादी के मायने हैं कि मैं घर से बाहर चला जाऊँ, लोगों से मिलूँ.”

 कोई भी जुर्म साबित नहीं हुआ है. अगर सारा दोष एक व्यक्ति पर डाल दें तो मुल्क बच जाता है
अब्दुल क़दीर ख़ान

उल्लेखनीय है कि चार साल पहले क़दीर खान ने ईरान, लीबिया और उत्तर कोरिया को परमाणु तकनीक देने की बात स्वीकार की थी.

इस बारे में क़दीर खान का कहना था, “कोई भी जुर्म साबित नहीं हुआ है. अगर सारा दोष एक व्यक्ति पर डाल दें तो मुल्क बच जाता है.”

क़दीर खान का कहना था कि सारे भेद ख़ुद-ब-ख़ुद खुल जाएँगे. उन्होंने ये भी कहा कि अगर वक़्त आएगा तो हो सकता है कि वे भी सब कुछ बता दें.

उन पर पाबंदियाँ हटाने से पहले उनके घर के बाहर बहुत से लोगों ने इकट्ठे होकर उन पर लगाई गई नज़रबंदी हटाने की माँग की.

राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने वर्ष 2004 में उन्हें उनके घर पर ही नज़रबंद करने के आदेश दिए थे.

जश्न

उधर पाकिस्तान के कई शहरों में सैकड़ों लोगों ने बुधवार को परमाणु परीक्षण के दस साल पूरे होने पर रैलियाँ निकालीं.

पाकिस्तान ने 28 मई 2008 को दक्षिणी पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में पाँच परमाणु परीक्षण किए थे.

पाकिस्तान ने ये परमाणु परीक्षण भारत के परीक्षण के जवाब में किए थे.

नवाज़ शरीफ़ की पार्टी के नेता जावेद हाशमी ने मुल्तान शहर में एक रैली का नेतृत्व किया.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने अमरीकी दबाव को दरकिनार करते हुए परमाणु परीक्षण किए थे क्योंकि यह देश की सुरक्षा के लिए ज़रूरी था."

इसी तरह की रैलियाँ कई अन्य शहरों में भी निकालीं गईं.

लेकिन बलूचिस्तान के क्वेटा शहर में कोई पाँच सौ छात्रों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के लिहाज़ से एक दुर्लभ रैली निकाली और परमाणु हथियारों का विरोध किया.

एक छात्र नेता ने समाचार एजेंसी से कहा, "परमाणु हथियार मानवता के ख़िलाफ़ हैं."

परमाणु हथियारक़दीर कांड से उठे सवाल
पाकिस्तान में परमाणु तकनीक कांड ने कई सवाल ला खड़े किए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
अब्दुल क़दीर ख़ान घर से निकले
22 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
'क़दीर ख़ान को नहीं सौंपेंगे'
31 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
मुशर्रफ़ पर बरसीं क़दीर ख़ान की बेटी
02 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
क़दीर ने उपकरण और 'डिज़ाइन' दिए थे
24 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
'क़दीर ख़ान ने परमाणु उपकरण दिए'
10 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>