|
पाकिस्तानी परमाणु विशेषज्ञ को कैंसर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान सरकार का कहना है कि परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान को प्रॉस्टेट ग्रंथि का कैंसर हो गया है. इस बात का पता अगस्त में उनके मेडिकल परीक्षण के दौरान चला. जब से पता चला है कि पाकिस्तान के इस परमाणु वैज्ञानिक ने लीबिया, ईरान और उत्तर कोरिया को परमाणु जानकारी लीक की थी, उसके बाद से वो लगभग नज़रबंद हैं. उन्होंने सार्वजनिक रूप से परमाणु जानकारी लीक करने में अपनी भूमिका स्वीकार की थी. पाकिस्तान को परमाणु जानकारी के प्रसार की बात खुलने के बाद काफ़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान के शीर्ष परमाणु केंद्र के प्रमुख के रूप में वर्ष 2001 में अवकाश प्राप्त करने के बाद से अब्दुल क़दीर ख़ान वैज्ञानिक सलाहकार के पद पर काम कर रहे थे. राष्ट्रीय नायक क़दीर ख़ान पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के जनक माने जाते हैं. पाकिस्तान में ऐसे लोगों की कमी नहीं जो उन्हें राष्ट्रीय नायक मानते हैं. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने देश में क़दीर ख़ान के क़द को देखते हुए उन्हें माफ़ी दे दी थी और उन्हें अंतरराष्ट्रीय पूछताछ से बचा लिया था. उनके स्वास्थ्य के संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है कि डॉक्टर क़दीर ख़ान के और डॉक्टरी परीक्षण किए जा रहे हैं.
लेकिन इसमें यह नहीं कहा गया है कि उनकी हालत कितनी गंभीर है और क्या उनका ऑपरेशन किया जाएगा. आधिकारिक बयान में कहा गया, '' चूंकि डॉक्टर क़दीर ख़ान के स्वास्थ्य को लेकर सभी लोगों की उत्सुकता थी, इसलिए पाकिस्तान सरकार यह आश्वस्त करना चाहती है कि उन्हें सबसे अच्छी मेडिकल सुविधा उनके निजी डॉक्टर और परिवार के साथ बातचीत कर उपलब्ध कराई जाएगी.'' बयान में कहा गया है कि 'लोगों को समय समय पर इस बारे में जानकारी दी जाएगी.' डॉक्टर क़दीर ख़ान ने पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और 1998 में हुए परमाणु परीक्षण का श्रेय भी उन्हें ही दिया जाता है. मार्च, 2001 में उन्हें पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया गया था लेकिन एक फ़रवरी, 2004 को इस पद से उन्हें हटा दिया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें परमाणु जानकारी लीक की जाँच ख़त्म02 मई, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के परमाणु केंद्र में धमाका08 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस क़दीर ने उपकरण और 'डिज़ाइन' दिए थे24 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस क़दीर ख़ान के सीने में दर्द की शिकायत16 जून, 2005 | भारत और पड़ोस क़दीर ख़ान का 'नेटवर्क' नष्ट करें: राइस17 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस 'क़दीर ख़ान ने परमाणु उपकरण दिए'10 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस क़दीर ख़ान पर अमरीकी रिपोर्ट25 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस क़दीर ख़ान को कोई रियायत नहीं 10 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||