BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 मई, 2006 को 17:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
परमाणु जानकारी लीक की जाँच ख़त्म
क़दीर ख़ान
क़दीर ख़ान को घर में नज़रबंद रखा गया है
पाकिस्तान में परमाणु जानकारी लीक किए जाने के मामले में हो रही जाँच ख़त्म हो गई है.

पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान पर आरोप है कि उन्होंने कई देशों को परमाणु जानकारी लीक की थी.

अब्दुल क़दीर ख़ान की ख़ान रिसर्च लेबोरेट्री के डॉक्टर मोहम्मद फ़ारूक़ को 10 अन्य लोगों के साथ दिसंबर 2003 में गिरफ़्तार किया गया था. लेकिन अब उन्हें रिहा कर दिया गया है.

पाकिस्तान का कहना है कि मोहम्मद फ़ारूक़ की रिहाई के साथ ही अब्दुल क़दीर ख़ान के नेटवर्क को लेकर चल रही जाँच ख़त्म हो गई है.

एक सैनिक प्रवक्ता ने बताया कि मोहम्मद फ़ारूक़ को कुछ दिन पहले रिहा कर दिया गया है लेकिन उन्हें सलाह दी गई है कि वे इस्लामाबाद स्थिति अपने आवास को छोड़कर कहीं न जाएँ.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता तनसीम असलम ने बताया है कि दो साल पहले परमाणु जानकारी लीक किए जाने का मामला सार्वजनिक होने के बाद से इस मामले में व्यापक जाँच हुई.

प्रगति

उन्होंने बताया कि जाँच के क्रम में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) और अमरीका जैसे देशों को भी प्रगति के बारे में जानकारी दी गई.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने जिस तरह इस मामले की जाँच की है, आईएईए और अमरीका उससे संतुष्ट हैं.

लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान से अमरीकी अधिकारी या अन्य संबंधित देशों के अधिकारी नहीं मिले थे.

तनसीम असलम ने बताया कि डॉक्टर मोहम्मद फ़ारूक़ को रिहा कर दिया गया है. उन्होंने इसकी पुष्टि की कि डॉक्टर फ़ारूक़ क़दीर ख़ान की टीम के आख़िरी सदस्य थे, जिन्हें हिरासत से रिहा कर दिया गया है.

पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के जनक कहे जाने वाले अब्दुल क़दीर ख़ान फरवरी 2004 से अपने घर में नज़रबंद हैं. उन्होंने सार्वजनिक रूप से परमाणु जानकारी लीक करने में अपनी भूमिका स्वीकार की थी.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने देश में क़दीर ख़ान के क़द को देखते हुए उन्हें माफ़ी तो दे दी थी लेकिन उन पर और उनके सहयोगियों पर ये आरोप है कि उन्होंने ईरान, लीबिया और उत्तर कोरिया जैसे देशों को परमाणु जानकारी लीक की.

अभी ये स्पष्ट नहीं है कि रिहा किए गए क़दीर ख़ान के सहयोगी मोहम्मद फ़ारूक़ पर कोई आरोप साबित हुए हैं या नहीं. लेकिन रिहा होने के बावजूद उन्हें घर में ही रहने को कहा गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
क़दीर ने उपकरण और 'डिज़ाइन' दिए थे
24 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
'क़दीर ख़ान ने परमाणु उपकरण दिए'
10 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस
क़दीर ख़ान पर अमरीकी रिपोर्ट
25 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
क़दीर ख़ान को कोई रियायत नहीं
10 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>