|
पाकिस्तान के परमाणु केंद्र में धमाका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की सेना का कहना है कि देश के प्रमुख परमाणु शोध केंद्र में हुए एक धमाके में एक तकनीकी कर्मचारी की मौत हो गई है. सेना के प्रवक्ता शौकत सुल्तान ने बताया कि राजधानी इस्लामाबाद के निकट कहूटा स्थित ख़ान रिसर्च लेबॉरेट्री में यह धमाका. उन्होंने बताया कि परमाणु केंद्र को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा है. ख़ान रिसर्च लेबॉरेट्री की स्थापना पाकिस्तान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान ने की थी. जिन्होंने बाद में यह स्वीकार किया था कि उन्होंने परमाणु जानकारी लीक की है. शौकत सुल्तान ने बताया कि इस धमाके की जाँच हो रही है. ख़ान रिसर्च लेबॉरेट्री पाकिस्तान का प्रमुख परमाणु संवर्द्धन केंद्र है. इसकी स्थापना 1970 में हुई थी. पाकिस्तान को परमाणु शक्ति संपन्न देश बनाने के कारण राष्ट्रीय हीरो के रूप में चर्चित रहे अब्दुल क़दीर ख़ान ने दो साल पहले ये स्वीकार किया था कि उन्होंने ईरान, लीबिया और उत्तर कोरिया के कुछ ग्रुपों को परमाणु जानकारी लीक की थी. ये जानकारी सामने आने के बाद पाकिस्तान सरकार ने उन्हें वैज्ञानिक सलाहकार के पद से हटा दिया था और उस समय से ही उन्हें उनके इस्लामाबाद स्थित घर में नज़रबंद रखा गया है. पाकिस्तान में पहला परमाणु ऊर्जा केंद्र 1972 में कनाडा के सहयोग से कराची में बना था. पश्चिमी देशों ने उस समय पाकिस्तान से परमाणु सहयोग बंद कर दिया था जब पाकिस्तान पर आरोप लगाया गया कि वह परमाणु हथियार विकसित कर रहा है. पाकिस्तान ने 1998 में परमाणु परीक्षण भी किया. जबकि भारत ने एक दशक पहले परमाणु परीक्षण किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान परमाणु पुर्ज़े सौंपने पर सोचेगा25 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस 'भारत-ईरान रिश्तों पर असर पड़ेगा'04 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भारत ने ईरान के ख़िलाफ़ मतदान किया04 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भारत ने राजदूत को बुलाकर आपत्ति जताई26 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली में भारत-पाक परमाणु वार्ता 05 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस परमाणु नीति में बदलाव पर चिंता03 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस 'भारत-पाक भी संधि के दायरे में आएँ'03 मई, 2005 | भारत और पड़ोस 'क़दीर ख़ान ने परमाणु उपकरण दिए'10 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||