|
क़दीर ख़ान का 'नेटवर्क' नष्ट करें: राइस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि पाकिस्तानी वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान का परमाणु तकनीक विकसित करना केवल अमरीका के लिए ही नहीं बल्कि पाकिस्तान और पूरे क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए ख़तरे की बात है. पाकिस्तान के दौरे पर गई अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा कि अमरीका पहले भी इस मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ सहयोग करता रहा है और कोशिश है कि इसके बारे में जितना संभव हो जानकारी प्राप्त की जाए. समाचार एजेंसियों के अनुसार उनका कहना था अमरीका चाहता है कि अब्दुल क़दीर ख़ान का ये 'नेटवर्क' और इसकी शाखाएँ पूरी तरह से नष्ट की जाएँ और इसलिए कई देशों के साथ सहयोग किया जा रहा है. अब्दुल क़दीर ख़ान पर परमाणु तकनीक की जानकारी ईरान, उत्तर कोरिया और लीबिया को बेचने का आरोप है लेकिन वे लगातार इन आरोपों का खंडन करते आए हैं. क़दीर ख़ान ने पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम विकसित करने के मामले में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ से माफ़ी देने की अपील की थी और फिर उन्हें माफ़ी दे दी गई. कोंडोलीज़ा राइस का कहना था कि सभी ये जानना चाहते हैं कि ऐसा कैसे हुआ, ताकि ऐसा दोबारा न हो सके. कोंडोलीज़ा राइस ने पाकिस्तान से लोकतंत्र की राह पर चलने की सलाह दी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||