BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 03 फ़रवरी, 2004 को 10:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'क़दीर ने इक़बालिया बयान नहीं दिया'
डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान
क़दीर ख़ान को पाकिस्तानी परमाणु बम का जनक माना जाता है
पाकिस्तान में जमाते इस्लामी ने कहा है कि उसके नेता क़ाज़ी हुसैन अहमद और देश के परमाणु वैज्ञानिक डॉक्टर क़दीर ख़ान के बीच सोमवार रात को टेलीफ़ोन पर बातचीत हुई है.

जमाते इस्लामी ने कहा है कि इस बातचीत में डॉक्टर क़दीर ख़ान ने कहा है कि उन्होंने देश की परमाणु जानकारी कुछ अन्य देशों को देने के बारे में कोई इक़बालिया बयान नहीं दिया है.

क़ाज़ी हुसैन अहमद और डॉक्टर क़दीर अहमद के बीच इस बातचीत का दावा जमाते इस्लामी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीरुल अज़ीम ने किया है.

ग़ौरतलब है कि सोमवार को कुछ सरकारी अधिकारियों के हवाले से इस तरह की ख़बरें आई थीं कि डॉक्टर क़दीर ख़ान ने ईरान, लीबिया और उत्तर कोरिया को परमाणु जानकारी देने की बात स्वीकार कर ली थी.

अमीरुल अज़ीम ने बीबीसी उर्दू को बताया कि ईद की रात साढ़े आठ बजे के क़रीब क़ाज़ी हुसैन अहमद ने ख़ैरियत जानने के लिए डॉक्टर क़दीर ख़ान को टेलीफ़ोन किया.

इसी बातचीत के दौरान क़ाज़ी हुसैन अहमद ने सरकार की तरफ़ से किए गए इस दावे के बारे में डॉक्टर क़दीर से जानना चाहा कि क्या उन्होंने परमाणु तकनीक दूसरे देशों को देने की बात मान ली है तो डॉक्टर क़दीर ख़ान ने ऐसी ख़बरों का खंडन किया.

इससे पहले सरकार ने यह दावा किया था कि डॉक्टर क़दीर ख़ान ने बारह पन्नों के एक लिखित बयान में यह स्वीकार किया है कि उन्होंने ईरान, लीबिया और उत्तर कोरिया को परमाणु तकनीक दी थी.

निगरानी

इस मामले में देश के अनेक परमाणु वैज्ञानिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी और डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान भी कड़ी निगरानी में हैं.

डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान
क़दीर ख़ान को सम्मान हासिल है

इस घटनाक्रम में पहली बार डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान ने किसी से बात की है.

अमीरुल अज़ीम के मुताबिक़ डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान ने क़ाज़ी हुसैन अहमद को बताया कि उन्होंने अपना मामला अल्लाह पर छोड़ दिया है और कहा कि क़ौम की दुआओं की ज़रुरत है.

जमाते इस्लामी के प्रवक्ता का कहना था कि डॉक्टर क़दीर ख़ान ने जमाते इस्लामी के अमीर को बताया के वह बिल्कुल ख़ैरियत से हैं लेकिन उनकी बीवी की तबियत ठीक नहीं है और उन्हें उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) की तकलीफ़ हो रही है.

क़ाज़ी हुसैन अहमद ने डॉक्टर क़दीर ख़ान को अपने सहयाग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि पूरी क़ौम उनके साथ है.

जमाते इस्लामी के अमीर क़ाज़ी हुसैन अहमद इन दिनों मुत्तहिदा मजलिसे अमल के अध्यक्ष भी हैं.

उन्होंने छह फरवरी को देश में डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान की तफ़्तीश के ख़िलाफ़ कारोबार बंद रखने के लिए आम हड़ताल का आहवान किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>