|
'क़दीर ख़ान ने लीबिया को यूरेनियम दिया' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मलेशिया में पुलिस का कहना है कि पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान ने लीबिया को संवर्द्धित यूरेनियम मुहैया कराया था. मलेशियाई पुलिस ने परमाणु तकनीक के प्रसार के मामले में शुक्रवार को एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार ख़ान के कथित मुख्य फ़ाइनेंसर बुहारी सैयद अबू ताहिर ने रहोस्यदघाटन किया है कि यूरेनियम एक पाकिस्तानी विमान में लीबिया ले जाया गया. श्रीलंकाई नागरिक ताहिर मलेशिया में रह रहे हैं. उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि ईरान ने परमाणु ईंधन संयंत्र के पुराने हिस्सों के लिए क़दीर ख़ान को 30 लाख डॉलर का भुगतान किया था.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ख़ान ने पाकिस्तान के सरकारी टेलीविज़न पर उपस्थित होकर परमाणु तकनीक अन्य देशों को बेचने की बात कबूल की थी. बाद में पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने उन्हें राष्ट्रीय नायक बताते हुए माफ़ी दे दी थी. मलेशियाई पुलिस क़दीर ख़ान के परमाणु तकनीक के धंधे में ताहिर की भूमिका की पड़ताल कर रही थी. ताहिर ने पुलिस को बताया कि ईरान ने क़दीर ख़ान के दुबई स्थित सरकारी गेस्ट हाउस में 30 लाख डॉलर की रकम का नकद भुगतान किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||