|
क़दीर को दिल के दौरे का खंडन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान सरकार के अधिकारियों ने कहा है कि इन ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है कि परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान को दिल का दौरा पड़ा है. कई देशों को परमाणु तकनीक बेचने के आरोप में वे अपने घर में नज़र बंद हैं. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल शौकत सुल्तान ने कहा है कि पिछले हफ़्ते के अंत में ही डॉक्टरों ने डॉक्टर क़दीर की जाँच की थी और वे पूरी तरह स्वस्थ्य हैं. डॉक्टर क़दीर को दिल का दौरा पड़ने की ख़बर पाकिस्तान के प्रमुख अख़बार डॉन ने प्रकाशित की है. इस ख़बर में कहा गया है कि चिकित्सा उपकरण डॉक्टर क़दीर के घर ले जाए गए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. अख़बार ने यह ख़बर ख़ान न्यूक्लीयर लैबोरेटरी के अधिकारियों के हवाले से प्रकाशित की है. उल्लेखनीय है कि डॉक्टर क़दीर पर ईरान, लीबिया और उत्तर कोरिया को परमाणु तकनीक देने का आरोप है और वे अपना अपराध स्वीकार भी कर चुके हैं. उनके अनुरोध पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने उनको माफ़ी दे दी थी. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि उनको इस शर्त पर माफ़ी दी गई है कि वे जाँच में सहयोग करेंगे और इसीलिए डॉक्टर क़दीर को उनके ही घर पर नज़रबंद रखा गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||