|
पॉवेल और मुशर्रफ़ की फ़ोन पर बात | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान को माफ़ी देने के मसले पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ से बातचीत की है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मसूद ख़ान ने बताया कि शनिवार देर रात दोनों नेताओं की फ़ोन पर बातचीत हुई. बातचीत लगभग आधे घंटे चली. उन्होंने बताया कि पॉवेल ने बातचीत में ईरान, लीबिया और उत्तर कोरिया को परमाणु प्रौद्योगिकी देने के मसले पर पाकिस्तान की जाँच की तारीफ़ की. इसके साथ ही कई द्विपक्षीय मसलों पर भी बातचीत हुई. इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कैबिनेट की सिफ़ारिश के बाद वहाँ के परमाणु कार्यक्रम के जनक माने जाने वाले अब्दुल क़दीर ख़ान को माफ़ी देने का फ़ैसला किया था. प्रवक्ता मसूद ख़ान ने बातचीत के बारे में बताया कि मुशर्रफ़ ने पाकिस्तान का ये संकल्प दोहराया कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम सुरक्षित हाथों में है और भविष्य में ऐसी कोई भी गतिविधि होने नहीं दी जाएगी. अमरीकी विदेश मंत्री की भविष्य में संभावित पाकिस्तान यात्रा के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मसूद ख़ान ने कहा कि वह जब आना चाहें आ सकते हैं और पाकिस्तान उनका स्वागत करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा. उन्होंने कहा कि पॉवेल जब भी आएँगे द्विपक्षीय मसलों सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत होगी. मगर उन्होंने पॉवेल की संभावित यात्रा की कोई भी तिथि बताने से इनकार किया और कहा कि अभी इस बारे में कुछ भी तय नहीं है. इससे पहले शुक्रवार को पॉवेल ने कहा था कि अब्दुल क़दीर ख़ान को माफ़ी देने का मसला पाकिस्तान का घरेलू मामला है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||