|
'क़दीर ख़ान को नहीं सौंपेंगे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने कहा है कि देश के परमाणु वैज्ञानिक डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान को अमरीका के हवाले नहीं किया जाएगा और न ही किसी और को उनसे पूछताछ करने की इजाज़त ही दी जाएगी. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तस्नीम असलम ने उस अमरीकी विधेयक के संबंध में यह बात कही जिसमें कहा गया है किसी भी देश का अगर कोई व्यक्ति या संस्थान परमाणु प्रसार की किसी गतिविधि में शामिल रहा है या रहेगा तो उसे पूछताछ के लिए अमरीका के हवाले करना होगा. तस्नीम असलम ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान डॉक्टर क़दीर ख़ान को न तो अमरीका के हवाले करेगा और न ही किसी अन्य देश को उनसे पूछताछ की इजाज़त ही दी जाएगी. हालाँकि तस्नीम असलम ने कहा कि अगर किसी को डॉक्टर क़दीर ख़ान से कोई सवाल पूछना है तो वो पाकिस्तान सरकार को बताए और सरकार डॉक्टर क़दीर ख़ान से उस सवाल का जवाब पूछकर संबंधित देश को सौंप सकती है. ग़ौरतलब है कि अमरीकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने 11 सितंबर 2001 के हमलों के बारे में गठित आयोग की सिफ़ारिशों को लागू करने के बारे में एक विधेयक को मंज़ूरी दी है. इस विधेयक में प्रावधान है कि किसी भी देश में कोई भी व्यक्ति या संस्थान अगर परमाणु प्रसार की किसी भी गतिविधि में शामिल रहा है तो अमरीकी राष्ट्रपति को उस व्यक्ति या संस्थान के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का अधिकार मिल गया है. यह विधेयक मंज़ूर होने के बाद से पाकिस्तान में इस तरह की ख़बरें चल रही हैं कि अमरीकी राष्ट्रपति इसी क़ानून के तहत पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिक डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर सकते हैं. प्रतिनिधि सभी की मंज़ूरी के बाद यह विधेयक सीनेट में पेश होगा और सीनेट की मंज़ूरी के बाद अमरीकी राष्ट्रपति जिस दिन इस विधेयक पर दस्तख़त करेंगे तो उसी दिन से वह अमल में आ जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें क़दीर ख़ान के सीने में दर्द की शिकायत16 जून, 2005 | भारत और पड़ोस क़दीर ने उपकरण और 'डिज़ाइन' दिए थे24 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के परमाणु केंद्र में धमाका08 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस परमाणु जानकारी लीक की जाँच ख़त्म02 मई, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी परमाणु विशेषज्ञ को कैंसर 23 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस क़दीर ख़ान का ऑपरेशन होगा06 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ पर बरसीं क़दीर ख़ान की बेटी 02 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस क़दीर ख़ान की तबीयत ख़राब29 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||