BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 06 सितंबर, 2006 को 14:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क़दीर ख़ान का ऑपरेशन होगा
डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान
डॉक्टर ख़ान पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के जनक माने जाते हैं
पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान को प्रोस्टेट कैंसर से निजात दिलाने के लिए उनके आपरेशन की तैयारी की जा रही है.

पाकिस्तानी सरकार के एक वक्तव्य में कहा गया है कि डॉक्टर क़दीर ख़ान ने यह ऑपरेशन कराने के लिए रज़ामंदी दे दी है जिसके लिए उन्हें इस्लामाबाद में उनके घर से कराची ले जाया जाएगा. इसके बाद उन्हें उनके घर इस्लामाबाद पहुचा दिया जाएगा.

डाक्टरों का कहना है इस बीमारी ने उनके शरीर के छोटे से हिस्से को प्रभावित किया है और यदि समय पर आपरेशन कर इसे दूर न किया गया तो शरीर में इसके फैलने का ख़तरा है.

गौरतलब है कि क़दीर ख़ान ने लीबिया, ईरान और दक्षिण कोरिया को परमाणु जानकारी लीक करने की बात सार्वजनिक रूप से स्वीकार की थी. 2004 में उनकी इस स्वीकारोक्ति के बाद से उन्हें उनके ही घर में नज़रबंद करके रखा गया है.

बाद में पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल मुशर्रफ ने उन्हें आम माफ़ी दे दी थी और अतंरराष्ट्रीय जांच दल को जाँच के लिए अब्दुल क़दीर ख़ान से मिलने की इजाज़त नहीं दी थी.

69 वर्षीय डॉक्टर क़दीर ख़ान के शरीर में फैल रहे इस कैंसर के बारे में अगस्त माह में पता चला. जब उनका साधारण स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा था.

पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण और मिसाइल बनाने में उनके योगदान के लिए पाकिस्तानी लोग क़दीर ख़ान को हीरो मानते हैं.
राष्ट्रपति मुशर्रफ का कहना है श्री ख़ान के ऊपर लगा लांछन उनके राजनीतिक जीवन का सबसे शर्मनाक अध्याय है.

पाकिस्तानी सरकार ने एक पखवाड़ा पहले अब्दुल क़दीर ख़ान के स्वास्थ्य बारे में एक वक्तव्य जारी किया था और कहा था कि ऑपरेशन उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा.

सरकार ने कहा है कि वह पाकिस्तानी लोगों को ख़ान की सेहत के बारे में जानकारी देती रहेगी.

डाक्टर ख़ान के स्वास्थ्य की देखभाल में मशहूर डॉक्टर लगे हुए हैं. कई चिकित्सकीय जाँचों के साथ-साथ उनके पेट और पैल्विस का स्कैन किया गया है.

इन सभी के बाद डाक्टरों की टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि आपरेशन ही सबसे बेहतर विकल्प है.

अमरीका के साथ-साथ कई देश ऐसे हैं जो मानते हैं कि डाक्टर ख़ान ने अपने पद का दुरुपयोग किया और कई देशों में परमाणु प्रसार का नेटवर्क बनाया.

वहीं पाकिस्तान के अधिकारियों का मानना है यह नेटवर्क पूरी तरह ख़त्म किया जा चुका है लेकिन अमरीका के अधिकारियों का कहना है इस संबंध में कई अनसुलझे सवाल हैं और जब तक उनके जवाब नहीं मिल जाते तब तक पाकिस्तान की इस दलील को नहीं माना जा सकता.

इससे जुड़ी ख़बरें
'पाकिस्तान को अभी कुछ नहीं मिलेगा'
02 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
क़दीर ने उपकरण और 'डिज़ाइन' दिए थे
24 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
ईरान के बम संबंधी बयान का खंडन
29 मई, 2005 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान ने उपकरण विएना भेजा
26 मई, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>