|
कोइज़ुमी ने क़दीर ख़ान के बारे में पूछा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान के प्रधानमंत्री कोइज़ुमी जुनिचिरो ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ से बातचीत में परमाणु अप्रसार का मुद्दा उठाया है. दोनों नेताओं ने आर्थिक सहयोग बढ़ाने के उपायों और आतंकवाद से लड़ाई में सहयोग पर भी चर्चा की है. कोइज़ुमी भारत दौरे के बाद पाकिस्तान पहुँचे हैं. पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार कोइज़ुमी ने परमाणु सूचनाएँ बेचने के विवाद से जुड़े पाकिस्तानी वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल क़दीर ख़ान का मुद्दा भी उठाया. मुशर्रफ़ ने जापानी नेता को भरोसा दिलाया कि क़दीर ख़ान के नेटवर्क को पूरी तरह नष्ट किया जा चुका है. अधिकारियों के अनुसार मुशर्रफ़ ने कहा कि परमाणु अप्रसार को रोकने के लिए पाकिस्तान में एक 'फ़ूलप्रूफ़ सिस्टम' मौजूद है. उल्लेखनीय है कि क़दीर ख़ान ने ईरान, लीबिया और उत्तर कोरिया को परमाणु हथियारों से जुड़ी जानकारी और सामान दिलाने में अपनी भूमिका होने की बात स्वीकार की थी. संवाददाताओं के अनुसार कोइज़ुमी पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिक क़दीर ख़ान के उत्तर कोरिया से संबंधों को लेकर विशेष रूप से चिंतित हैं. दोनों नेताओं ने रविवार को हुई बातचीत में संयुक्त राष्ट्र में प्रस्तावित सुधारों पर भी चर्चा की. उल्लेखनीय है जापान और भारत विस्तारित सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए उम्मीदवार देशों में से है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||