| ईरान के बम संबंधी बयान का खंडन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान इन ख़बरों का खंडन किया है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने एक जर्मन पत्रिका से यह कहा है कि ईरान परमाणु बम हासिल करने के लिए "बहुत बेताब" रहा है. एक जर्मन पत्रिका डेर श्पीगेल ने शनिवार को इस तरह की ख़बरें छापी थीं और ईरान ने फौरी तौर पर इसका स्पष्टीकरण माँगा है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालवय के प्रवक्ता जलील अब्बास जीलानी ने कहा है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. ईरान पर दो साल से अंतरराष्ट्रीय परमाणु निगरानी हो रही है और उसका कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है. पत्रिका के लेख में राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के हवाले से कहा गया है कि वह नहीं जानते कि ईरान को सैन्य परमाणु कार्यक्रम तैयार करने से कैसे रोका जाए. जलील अब्बास जीलानी ने उपरोक्त बयान की तो पुष्टि की है लेकिन पत्रिका ने मुशर्रफ़ को यह कहते हुए लिखा है, "वे (ईरान) बम हासिल करने के लिए बहुत बेताब थे." जीलानी ने कहा है कि राष्ट्रपति ने यह बात नहीं कही. इस इंटरव्यू पर ईरान ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हामिद रज़ा आसिफ़ी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से रविवार को कहा, "ऐसी कम ही संभावना है कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ऐसी बात कहेंगे क्योंकि वही बेहतर जानते हैं." हामिद रज़ा आसिफ़ी ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान सरकार यह स्पष्ट करेंगे कि पत्रिका की रिपोर्ट ग़लत है." उन्होंने कहा कि किसी अन्य देश को इस मामले में टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. यह कहना हमारा अधिकार है कि हम क्या हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं और क्या नहीं. "हम ज़ोर देकर कह रहे हैं कि हम ऐसे हथियारों की मंशा नहीं रखते हैं." ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व परमाणु वैज्ञानिक डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान ने यह कहा था कि उन्होंने ईरान, उत्तर कोरिया और लीबिया को परमाणु तकनीक दी थी. तब से ईरान और पाकिस्तान इस मामले में चर्चा में रहे हैं. पाकिस्तान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को हाल ही में कुछ ऐसे उपकरण भेजे थे जिनसे इस बारे में जाँच में कुछ मदद मिल सकेगी कि क्या ईरान परमाणु बम बनाने की कोशिश कर रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||