|
ईरान परमाणु कार्यक्रम शुरू कर सकता है | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान ने कहा है कि वो अगले कुछ ही दिनों में अपना परमाणु संवर्द्धन कार्यक्रम शुरू कर सकता है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इससे यूरोप के साथ इस मामले पर चल रही उसकी बातचीत खटाई में पड़ जाएगी. ईरान पिछले लगभग दस दिनों से कह रहा है कि वो यूरेनियम को गैस में बदलने वाला अपना कार्यक्रम फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है मगर उसने अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा था कि वो ऐसा कब से करेगा. ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के उपाध्यक्ष मोहम्मद सईदी ने कहा है कि यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम के पहले चरण पर लगाई गई रोक को ईरान कुछ ही दिनों में हटाने वाला है. एक महाविद्यालय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इसफ़ाहाँ नाम की एक जगह में यूरेनियम को गैस में परिवर्तित कर परमाणु उपकरण बनाने का काम चल रहा था, जिसे दोबारा शुरू किया जाएगा. ईरान ने कहा है कि अपने परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने से पहले ही, वो सैंतीस टन कच्चे यूरेनियम को गैस में परिवर्तित कर चुका था. ईरान की यूरोपीय संघ के साथ इस विवादास्पद विषय पर बातचीत चल रही है और जर्मनी ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान अपना यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम फिर से शुरू करता है तो यूरोपीय संघ के पास इस मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ले जाने के अलावा और कोई चारा नहीं बचेगा. ईरान ने अपने बचाव में कहा है कि उसने अपना परमाणु कार्यक्रम सिर्फ कुछ समय के लिए स्थगित करने का समझौता किया था और वो यूरोप के साथ बातचीत की धीमी गति से बहुत असंतुष्ट है. ईरान इस बात पर भी ज़ोर दे सकता है कि वो परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह शुरु करने की बजाय, सिर्फ़ उसके प्राथमिक चरणों की शुरुआत की बात कर रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||