|
'अमरीका को चिंता करने की ज़रूरत नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के आध्यात्मिक नेता अयातुल्ला ख़मेनेई ने अमरीका की आलोचना करते हुए कहा है कि उसे ईरान के परमाणु कार्यक्रम की चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है. ख़मेनेई ने कहा कि जून में ईरान में होने वाले राष्ट्रपति का चुनाव का देश की परमाणु नीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कोई ईरानी राष्ट्रपति राष्ट्रीय हितों की अनदेखी करने का साहस नहीं कर सकता क्योंकि जनता की इसकी इजाज़त नहीं देगी. दक्षिणी-पश्चिमी ईरान के दौरे पर गए अयातुल्ला ख़मेनेई ने अमरीका पर तीखा हमला किया. उन्होंने अमरीका को घमंडी और उद्दंड बताते हुए कहा कि उसे सबक सिखाया जाना चाहिए. अयातुल्ला ख़मेनेई ने कहा कि किस देश को परमाणु तकनीक चाहिए और किसको नहीं, ये तय करने वाला अमरीका कौन होता है. ख़मनेई की चेतावनी ऐसे समय आई है जब एक दिन पहले ईरान ने कहा कि वह अगले सप्ताह से परमाणु संवर्द्धन कार्यक्रम दोबारा शुरू कर सकता है क्योंकि यूरोपीय संघ के साथ परमाणु मुद्दे पर बातचीत बहुत लंबी खिंचती जा रही है. ईरान इस बात से इनकार करता रहा है कि वह परमाणु हथियार बना रहा है. फ़्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन से बातचीत के बाद उसने अपना यूरेनियम संवर्द्धन कार्यक्रम रोक रखा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||