BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 04 जुलाई, 2008 को 17:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'परमाणु निर्यात मुशर्रफ़ की जानकारी में'
अब्दुल क़दीर ख़ान
एक्यू ख़ान ने पहले कहा था कि तकनीक दूसरे देशों को देने के लिए वे अकेले ज़िम्मेदार हैं
परमाणु तकनीक लीक करने के लिए बदनाम हुए वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान ने कहा है कि पाकिस्तान ने उत्तर कोरिया को परमाणु सामग्री दी और यह सब राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की जानकारी में था.

उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा है कि वर्ष 2000 में जिस विमान से सेंट्रीफ़्यूज प्योंगयोंग भेजे गए उसकी निगरानी सेना ही कर रही थी.

उस समय परवेज़ मुशर्रफ़ राष्ट्रपति होने के साथ-साथ सेना के भी प्रमुख थे.

और अब तक परवेज़ मुशर्रफ़ कहते आए हैं कि परमाणु सामग्री या तकनीक के जिस लीक को लेकर दुनिया भर में चिंता जताई है, उसकी जानकारी डॉ ख़ान के अलावा किसी को नहीं थी.

डॉ अब्दुल क़दीर ख़ान का कहना है कि यूरेनियम को संवर्धित करने के काम में आने वाले उपकरण सेंट्रीफ़्यूज एक उत्तर कोरियाई विमान से भेजे गए थे और उसमें विमान में ये उपकरण पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों की देखरेख में ही चढ़ाए गए थे.

उलट बयान

डॉ ख़ान का यह बयान उनके पहले दिए गए बयान के ठीक उलट है.

इस्लामाबाद में बीबीसी संवाददाता बारबरा प्लेट का कहना है कि वर्ष 2004 में डॉ ख़ान ने सार्वजनिक रुप से स्वीकार किया था कि ईरान, उत्तर कोरिया और लीबिया को परमाणु तकनीक देने के लिए वे अकेले ज़िम्मेदार हैं.

 वह उत्तर कोरियाई विमान था और सेना को इसके बारे में और उसमें लादे जा रहे उपकरणों के बारे में पूरी जानकारी थी
अब्दुल क़दीर ख़ान

यह ताज़ा बयान पाकिस्तान सरकार के उस दावे के भी ख़िलाफ़ जाता है जिसमें वह दावा करती रही है कि पाकिस्तान से किसी भी देश को परमाणु तकनीक दिए जाने की जानकारी न तो सरकार को थी और न सेना को.

डॉ ख़ान का कहना है, "वह उत्तर कोरियाई विमान था और सेना को इसके बारे में और उसमें लादे जा रहे उपकरणों के बारे में पूरी जानकारी थी."

उन्होंने कहा, "यह निश्चित तौर पर उनकी (परवेज़ मुशर्रफ़ की) जानकारी में ही गया होगा."

उन्होंने यह भी कहा है कि इसकी जानकारी परवेज़ मुशर्रफ़ को ज़रुर रही होगी क्योंकि इसका ज़िक्र उन्होंने अपनी आत्मकथा में भी किया है.

अपने इंटरव्यू में डॉ ख़ान ने कहा है कि वे 1999 में कंधे से दागी जा सकने वाली मिसाइल ख़रीदने के लिए पाकिस्तानी सेना के एक जनरल के साथ उत्तर कोरिया गए थे.

खंडन

परवेज़ मुशर्रफ़
परवेज़ मुशर्रफ़ के प्रवक्ता ने डॉ ख़ान के बयान को झूठा बताया है

परमाणु वैज्ञानिक ख़ान के इस नए दावे से सेना और परवेज़ मुशर्रफ़ को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के प्रवक्ता रशीद क़ुरैशी ने डॉ ख़ान के दावे का खंडन करते हुए कहा है इसे झूठा बताया है.

उन्होंने कहा, "मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि यह बयान झूठा है."

डॉ क़दीर ख़ान के बयान पर दूसरे सरकारी विभाग जिसमें सेना और विदेश मंत्रालय शामिल है, ने शुक्रवार को कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने डॉ ख़ान की नज़रबंदी में ढील दी है.

इसमें एक विवादित बयान यह भी था कि परमाणु तकनीक तो अमरीका और यूरोप से लीक होते रहे हैं.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हाल ही में अपने बचाव में डॉ ख़ान ने मीडिया में कई बयान दिए हैं लेकिन यह उन सबमें सबसे अधिक विवादास्पद है.

क़दीर ख़ानआरोपों से इनकार
क़दीर ख़ान कहते हैं कि परमाणु तकनीक अमरीका-यूरोप से लीक होते रहे हैं.
पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक क़दीर ख़ानक़दीर घर से निकले
पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक क़दीर नज़रबंदी से बाहर निकले हैं.
परमाणु हथियारक़दीर कांड से उठे सवाल
पाकिस्तान में परमाणु तकनीक कांड ने कई सवाल ला खड़े किए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
क़दीर ख़ान की तबीयत ख़राब
29 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
क़दीर ने उपकरण और 'डिज़ाइन' दिए थे
24 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
क़दीर ख़ान को माफ़ी मिली
05 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
परमाणु विवाद में मुशर्रफ़ का भी नाम
03 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
सम्मान के शिखर से पतन तक
23 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>