BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 06 फ़रवरी, 2004 को 13:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क़दीर के पक्ष में प्रदर्शन का असर नहीं

क़दीर के समर्थन में प्रदर्शन
हड़ताल का ज़्यादा असर कराची में हुआ
पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक डॉक्टर क़दीर ख़ान के मामले पर सरकार के रुख़ के विरोध में शुक्रवार को आम हड़ताल का आह्वान किया गया.

ग़ौरतलब है कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ कह चुके हैं कि डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान और दस अन्य वैज्ञानिकों ने देश की परमाणु तकनीक ईरान, लीबिया और उत्तर कोरिया को दी.

लेकिन राष्ट्रपति ने इस मामले की कोई अंतरराष्ट्रीय जाँच कराने से भी इनकार कर दिया.

हड़ताल का आह्वान प्रमुख विपक्षी गठबंधन मुत्तहिदा मजलिसे अमल (एमएमए) ने किया और गठबंधन ने अनेक स्थानों पर रैलियाँ निकालीं.

कराची और कुछ अन्य शहरों में सामान्य कामकाज बंद रहा और परिवहन व्यवस्था पर भी असर पड़ा.

लेकिन कुछ ऐसे भी स्थान रहे जहाँ लोगों ने हड़ताल के आह्वान की अनदेखी कर दी.

छह इस्लामी पार्टियों के गठबंधन एमएमए की इस हड़ताल के मिला जुला असर को देखकर तो यहा कहा जा सकता है कि इस मुद्दे पर लोग एकमत नहीं हैं.

हड़ताल का मुख्य असर कराची में देखा गया जहाँ ज़्यादातर सार्वजनिक यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई और दुकानें भी बंद रहीं.

News image

विरोध प्रदर्शनों में भी लोगों की कोई भारी संख्या नहीं थी. इन रैलियों में नेताओं ने राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पर परमाणु वैज्ञानिक डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान की बेइज़्ज़ती करने का आरोप लगाते हुए सरकार की निंदा की.

नेताओं ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ अमरीका के दबाव में आकर ही देश के इतने बड़े वैज्ञानिक के ख़िलाफ़ काम कर रहे हैं.

जबकि सरकार इन आरोपों का खंडन करती है.

यह मामला सामने आने से ज़्यादातर लोग सकते में आ गए थे लेकिन टेलीविज़न पर जब डॉक्टर अब्दुल क़दीर ख़ान ने ख़ुद ग़लती मानते हुए माफ़ी की माँग की तो लोगों को निराशा हुई.

ऐसा लगता है कि अंतरराष्ट्रीय जाँच से इनकार करने और देश का परमाणु कार्यक्रम नहीं रोकने के परवेज़ मुशर्रफ़ के आश्वासन देने के बाद लोग यह मानने लगे हैं कि यह विवाद जल्दी ही ख़त्म हो जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>