|
चरमपंथियों को मारने का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने सूबा सरहद प्रांत के स्वात इलाक़े में 25 चरमपंथियों को मार डाला है. इस मुठभेड़ में पाँच सैनिकों के मारे जाने की बात भी सेना के प्रवक्ता ने स्वीकार की है. स्वात में पाकिस्तानी सेना ने तीन अधिकारियों की हत्या 25 सैनिकों के अपहरण के बाद ये कार्रवाई की थी. चरमपंथियों ने मुठभेड़ की पुष्टि तो की है लेकिन उनका कहना है कि उनके सिर्फ़ पाँच लोग सेना की कार्रवाई में मारे गए हैं. सेना के अधिकारियों ने कहा है कि इस मुठभेड़ के बाद स्वात घाटी में कर्फ़्यू लगा दिया है. सेना के प्रवक्ता ने पत्रकारों को बताया कि स्वात घाटी में मट्टा में सैनिकों के गश्ती दल पर चरमपंथियों ने हमला किया जिसके बाद मुठभेड़ हुई. प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "हमने चरमपंथियों को ज़ोरदार नुक़सान पहुँचाया है, इस लड़ाई में मारे गए चरमपंथियों की लाशों की तस्वीरें हमारे पास मौजूद हैं. हमारे पाँच सैनिक भी मारे गए हैं." बीबीसी उर्दू सेवा से बातचीत में चरमपंथियों के प्रवक्ता मुस्लिम ख़ान ने कहा है कि सैनिकों ने पहले गोलियाँ चलाई थीं जिसमें "हमारे पाँच लोग मारे गए और तीन घायल हुए". मुस्लिम ख़ान ने बीबीसी को बताया कि उनके साथियों ने मलाम जब्बा में एक होटल को ढहा दिया और लड़कियों के एक स्कूल को तबाह कर दिया है. स्वात ज़िले के मुख्यालय मिंगोरा में अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें इस तरह की सूचनाएँ मिली हैं लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'आज से नाच-गाना बंद है...'06 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस सौ पाकिस्तानी सैनिक अभी भी बंधक03 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बंधक बनाए गए 48 सैनिक रिहा हुए02 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस स्वात में सेना की कार्रवाई तेज़28 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||