|
स्वात में सेना की कार्रवाई तेज़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में सूबा सरहद के चरमपंथी हिंसा से प्रभावित स्वात ज़िले में सेना ने फिर चरमपंथियों के ठिकाने पर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में सेना हेलिकॉप्टर का भी इस्तेमाल कर रही है. हाल के दिनों में वहाँ काफ़ी तनाव बढ़ा है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सेना ने ताज़ा संघर्ष में 10 चरमपंथियों को मारने का दावा किया है. कार्रवाई स्वात घाटी में मिंगोरा के निकट हो रही है. ये इलाक़ा कट्टरपंथी इस्लामी नेता मौलाना फ़ज़लुल्लाह के प्रभाव वाला है. जिन पर आरोप है कि वे सेना के ख़िलाफ़ हिंसा के लिए लोगों को भड़का रहे हैं. सेना और पुलिस की कार्रवाई से पहले ही सैकड़ों लोग इस इलाक़े से पलायन कर चुके हैं. आरोप है कि शनिवार को मौलाना फ़ज़लुल्लाह के समर्थकों ने 13 लोगों की हत्या कर दी थी. जिनमें कई सैनिक भी शामिल थे. लेकिन फ़ज़लुल्लाह समर्थक इससे इनकार करते हैं. कार्रवाई ताज़ा कार्रवाई में पाकिस्तानी सैनिक मौलाना फ़ज़लुल्लाह के ठिकाने को निशाना बना रहे हैं. सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल वहीद अरशद ने दावा किया है कि कार्रवाई में 10 चरमपंथी मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि चमरपंथियों ने सूबा सरहद के एक पर्यटक स्थल को हिंसा का क्षेत्र बना दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय चरमपंथी लोगों को डराते हैं और हत्या भी कर देते हैं. मेजर जनरल वहीद अरशद ने कहा, "इन चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की आवश्यकता थी. जो सरकार का विरोध कर रहे हैं और स्थानीय लोगों को धमका रहे हैं." शुक्रवार को शुरू हुए संघर्ष के बाद बड़ी संख्या में लोग यहाँ से पलायन कर चुके हैं. शनिवार को 13 लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. लेकिन फ़ज़लुल्लाह समर्थक इस हत्या में अपनी भूमिका से इनकार करते हैं. इस इलाक़े में हिंसा का दौर उस समय शुरू हुआ जब गुरुवार को सेना के काफ़िले पर आत्मघाती हमला हुआ. जिसमें 30 लोग मारे गए. | इससे जुड़ी ख़बरें स्वात में जवानों सहित 13 की हत्या27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस चरमपंथी ठिकाने पर सेना का हमला26 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस सैन्य काफ़िले पर हमले में अनेक हताहत25 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में रॉकेट हमले, 14 मारे गए25 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी सैनिकों पर आत्मघाती हमला17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथ के ख़िलाफ़ पाक को पूरा समर्थन'16 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमलों में 40 लोगों की मौत15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस हमले में 24 पाक सैनिक मारे गए14 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||