|
स्वात में जवानों सहित 13 की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत में अधिकारियों के कहना है कि तालेबान समर्थक मौलाना फ़ज़लुल्लाह के समर्थकों ने 13 लोगों की हत्या कर दी है जिन्हें शुक्रवार को एक मिनीबस से अगवा कर लिया गया था. हत्या किए जाने वालों में कम से कम छह सुरक्षाकर्मी भी बताए गए हैं जिन्हें गला काटकर मारा गया. समाचार एजेंसियों के अनुसार पश्चिमोत्तर सीमाप्रांत के गृह सचिव बादशाह गुल वज़ीर ने बताया है कि सुरक्षा बलों ने शनिवार को स्वात में मट्ठा के निकट विभिन्न इलाक़ों से ये शव बरामद किए. मट्ठा इलाक़े को मौलाना फ़ज़लुल्लाह का गढ़ माना जाता है. गृह सचिव बादशाह गुल वज़ीर ने बताया कि हो सकता है कि इन लोगों की हत्या शुक्रवार को की गई हो लेकिन उनके शव शनिवार को बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों में तीन फ्रंटियर कांस्टेब्युलरी यानी एफ़सी के जवान और तीन पुलिसकर्मी हैं. स्वात क्षेत्र में शुक्रवार को एक बस में से 11 लोगों को अगवा कर लिया गया था जिनमें आठ सुरक्षाकर्मी और तीन आम लोग थे और जिन सुरक्षाकर्मियों की गला काटकर हत्या की गई वे उन्हीं अगवा किए गए लोगों में से थे. एक पुलिस अधिकारी ने गोपनीयता बरतने की शर्त पर बताया कि चरमपंथियों के एक प्रवक्ता ने बताया है कि जिन लोगों को उन्होंने अगवा किया था उन सभी की हत्या कर दी गई है. एक स्थानीय निवासी जहाँगीर ख़ान ने कहा कि उसने मट्ठा क़स्बे के निकट छह सिर कटे शव देखे जिनमें से चार एक सड़क किनारे पड़े थे और दो अस्पताल में. उन शवों पर कुछ पर्चियाँ मिलीं जिन पर लिखा था, "अमरीकी एजेंट होने का यही नतीजा है. अमरीका के लिए जो भी काम करेगा, उसका भी ऐसा ही अंजाम होगा." इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और मौलाना फ़ज़लुल्लाह के समर्थकों के बीच गोलीबारी हुई थी जिसके बाद अब मौलाना के प्रवक्ता ने कहा है कि वे पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बातचीत करना चाहते हैं. स्थानीय अधिकारियों या पुलिस की तरफ़ से इस बारे में अभी किसी प्रतिक्रिया का पता नहीं चला है. इस बीच पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत के गृहसचिव बादशाह गुल वज़ीर ने बताया कि शनिवार को सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच कोई गोलीबारी नहीं हुई है और स्थिति शांत थी. पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत का स्वात इलाक़ा अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से मिलता है और पिछले कुछ महीनों से वहाँ तालेबान समर्थक चरमपंथियों की गतिविधियाँ काफ़ी तेज़ हुई हैं जिनमें सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों सहित अनेक लोग मारे जा चुके हैं. स्वात इलाक़े में स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में लगभग ढाई हज़ार सैनिक तैनात किए हैं. इसी सप्ताह सेना के एक वाहन पर हुए हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए थे जिनमें कुछ सैनिक भी थे. उस वाहन में हथियार और गोला-बारूद भरा हुआ था. | इससे जुड़ी ख़बरें चरमपंथी ठिकाने पर सेना का हमला26 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस सैन्य काफ़िले पर हमले में अनेक हताहत25 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में रॉकेट हमले, 14 मारे गए25 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी सैनिकों पर आत्मघाती हमला17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथ के ख़िलाफ़ पाक को पूरा समर्थन'16 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमलों में 40 लोगों की मौत15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस हमले में 24 पाक सैनिक मारे गए14 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस मदरसे में धमाका, 20 लोगों की मौत19 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||