|
मिसाइल हमले में 12 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े दक्षिणी वजीरिस्तान में मंगलवार की रात हुए मिसाइल हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है. पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि मारे गए लोगों में से छह चरमपंथी हैं. यह हमला अफ़ग़ानिस्तान से लगी सीमा के गाँव बाघर में हुआ. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हमला किसने किया. काबुल में अमरीकी सेना ने इस बात से इनकार किया है कि ये हमले उन्होंने किए हैं. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने हमले वाली जगह के आसपास कुछ हेलिकॉप्टरों को मंडराते देखा था और इन्हीं से मिसाइल दागे गए थे. वैसे अलक़ायदा और तालेबान को निशाना बनाकर अमरीकी फ़ौजें अक्सर पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाक़ों में ऐसे हमले करती रही हैं. अमरीका का कहना है कि चरमपंथी इस इलाक़े से सीमापार अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी नेतृत्व वाली फ़ौजों पर हमले करते हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान इन हमलों का विरोध करता रहा है. उसका कहना है कि इन हमलों में इस इलाक़े में कई लोग मारे जा चुके हैं. दावा-प्रतिदावा उधर पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि बाजौर क़बायली इलाक़े में एक हफ़्ते तक चले संघर्ष में 150 से अधिक चरमपंथी मारे गए हैं. जबकि सेना को 13 जवानों की जान गँवानी पड़ी है. हालांकि बाजौर इलाक़े में चरमपंथियों ने सेना के इस दावे को ग़लत ठहराया है. स्थानीय तालेबान के एक प्रवक्ता ने कहा है कि उनके कोई 12 लोग इस संघर्ष में मारे गए हैं. ख़बरें हैं कि बाजौर के इस संघर्ष में 30 आम नागरिक मारे गए हैं. पिछले हफ़्ते जब पाकिस्तानी सेना ने अफ़ग़ानिस्तान की सीमा पर एक अहम सामरिक ठिकाने लोई सैम पर एक चौकी स्थापित करने की कोशिश शुरु की तब यह संघर्ष शुरु हुआ था. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में '50 चरमपंथी मारे गए'12 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाक-अफ़ग़ान सीमा पर लड़ाई जारी08 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के क़बायली क्षेत्र में झड़पें07 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस 'तालेबान के ख़िलाफ़ क़दम उठाए पाक'25 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस नैटो का चरमपंथी ठिकाने पर हमला12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को लेकर अमरीकी चिंता11 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में सैनिकों पर बढ़ते हमले01 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'तालेबान के हमलों में 40 प्रतिशत वृद्धि'25 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||