BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 01 जुलाई, 2008 को 23:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ानिस्तान में सैनिकों पर बढ़ते हमले
अफ़ग़ानिस्तान में विदेशी सैनिक (फ़ाइल फ़ोटो)
अफ़ग़ानिस्तान में विदेशी सैनिकों पर तालेबान के हमलों में तेज़ी आई है
अफ़ग़ानिस्तान में तैनात विदेशी सेनाओं के लिए अभी-अभी ख़त्म हुआ जून का महीना वर्ष 2001 में तालेबान शासन समाप्ति के बाद से अब तक बहुत ख़तरनाक साबित हुआ है.

संवाददाताओं का यह भी कहना है कि यह लगातार दूसरा ऐसा महीना रहा जब विदेशी सैनिकों के हताहत होने की संख्या इराक़ में हताहत होने वाले विदेशी सैनिकों की संख्या को पार कर गई.

जून के महीने में जारी हुए सैनिक बयानों को देखें तो पता चलता है कि लड़ाई या दुर्घटनाओं के नतीजे में कम से कम 45 विदेशी सैनिक मारे गए हैं.

ये सैनिक या तो नैटो के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता सेना या फिर अमरीकी गठबंधन से संबंधित थे.

बढ़ते हमले

इस वर्ष की इस पहली छमाही में अफ़ग़ानिस्तान में 122 विदेशी सैनिक मारे जा चुके हैं और उनमें से लगभग चालीस प्रतिशत सैनिकों की मौत सिर्फ़ जून के महीने में हुई है.

 मारे गए सैनिकों की इस बढ़ी हुई संख्या को इस संदर्भ में देखा जाना चाहिए कि वहाँ अब ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय सैनिक मोर्चे पर लड़ रहे हैं.
कार्लोस ब्रैंको, अंतरराष्ट्रीय सेना के प्रवक्ता

इनमें से ज़्यादातर सैनिकों की मौत ऐसे हमलों में हुई जो उनके गश्ती दलों पर किए गए और उनमें सड़क किनारे विस्फोट सामग्री के ज़रिए किए गए हमले भी शामिल हैं.

नैटो के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और सहायता सेना के प्रवक्ता जनरल कार्लोस ब्रैंको ने कहा है कि मारे गए सैनिकों की इस बढ़ी हुई संख्या को इस संदर्भ में देखा जाना चाहिए कि वहाँ अब ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय सैनिक मोर्चे पर लड़ रहे हैं.

प्रवक्ता का कहना था कि अंतरराष्ट्रीय सैनिक अब अफ़ग़ानिस्तान में ऐसे स्थानों पर भी लड़ाई के लिए जा रहे हैं जहाँ अभी तक वे नहीं गए थे.

आँकड़ों के अनुसार जून के महीने में इराक़ में कुल 31 विदेशी सैनिक मारे गए थे जिनमें से 29 अमरीकी सैनिक थे हालाँकि इराक़ में अफ़ग़ानिस्तान के मुक़ाबले दो गुना विदेशी सैनिक तैनात हैं.

संवाददाताओं का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में मारे जाने वाले विदेशी सैनिकों की बढ़ती संख्या ये दिखाती है कि वहाँ तालेबान के हमले लगातार बढ़ रहे हैं और इससे यह भी झलकता है कि तालेबान अपनी ताक़त बढ़ाते जा रहे हैं.

अमरीकी सैनिकअफ़ग़ानिस्तान में जंग...
अफ़ग़ानिस्तान में वर्ष 2009 में और अमरीकी सैनिकों की तैनाती हो सकती है.
समद रोहानीदिलेरी की एक दास्तां..
चरमपंथी लड़ाकों के हाथों मारे गए बीबीसी संवाददाता समद रोहानी की याद में..
अफ़ीम की खेतीअफ़ीम पर ब्रितानी चिंता
अफ़ग़ानिस्तान में अफ़ीम की खेती को क़ानूनी बनाने के सुझाव का विरोध.
इससे जुड़ी ख़बरें
'अफ़ीम से तालेबान की कमाई'
24 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
'कंधार से तालेबान का सफ़ाया'
19 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
तालेबान के विरुद्ध बड़ा अभियान
18 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
घर-बार छोड़ भाग रहे हैं लोग
17 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>