|
अफ़ग़ानिस्तान में बढ़ते हमलों पर चिंता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षामंत्री राबर्ट गेट्स ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि तालेबान से निपटने की कोशिशों में पाकिस्तान की ओर से ढीलापन चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी अफ़ग़ानिस्तान से लगी सीमा पर चरमपंथी गतिविधियों को नियंत्रित कर पाने में अक्षम रहा है. परिणाम यह है कि इस ढीलेपन की वजह से चरमपंथी गतिविधियों में ख़ासी तेज़ी आई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की इसी लापरवाही की वजह से पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के हमलों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. राबर्ट गेट्स ने यह बात अफ़ग़ानिस्तान में बढ़ते चरमपंथी हमलों पर जारी हुई एक रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही. अमरीका के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने पिछले दिनों अपनी जाँच में पाया है कि पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में इस वर्ष तालेबान के हमलों में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अब अमरीकी रक्षामंत्री तालेबान के बढ़ते हमलों के लिए पाकिस्तान को भी ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं. राबर्ट गेट्स ने पाकिस्तान के चरमपंथियों से बातचीत करने और समझौते करने जैसी कोशिशों की भी निंदा की. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान सरकार ने पिछले कुछ समय में चरमपंथियों से बातचीत का प्रस्ताव रखकर उनके दबाव को कम किया है. इससे घुसपैठ में तेज़ी आई." हालांकि गेट्स ने पाकिस्तान सरकार की इस बात की सराहना भी की कि वे सूबा सरहद के इलाके में अपना नियंत्रण और बढ़ाने का मन बना चुकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'तालेबान के हमलों में 40 प्रतिशत वृद्धि'25 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'अफ़ीम से तालेबान की कमाई'24 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'कंधार से तालेबान का सफ़ाया'19 जून, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान के विरुद्ध बड़ा अभियान18 जून, 2008 | भारत और पड़ोस घर-बार छोड़ भाग रहे हैं लोग17 जून, 2008 | भारत और पड़ोस जाँच के लिए रॉबर्ट गेट्स का न्यौता13 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||