BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 17 जून, 2008 को 23:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
घर-बार छोड़ भाग रहे हैं लोग
अफ़ग़ान
लोगों को तालेबान के साथ भीषण झड़पें होने का शक है
अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार में सेना और तालेबान लड़ाकों के बीच संभावित लड़ाई के डर से सैंकड़ों लोग अपना घर छोड़कर भाग गए हैं.

चरमपंथियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि तालेबान ने कंधार शहर के अर्ग़न्दाब ज़िले पर नियंत्रण कर लिया है.

अफ़ग़ान और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नैटो) की सेना का कहना है कि वे सैनिकों की तैनाती इस तरह कर रहे हैं कि विद्रोहियों से ख़तरों का सामना किया जा सके.

लेकिन अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना का कहना है कि उसे ज़िले पर तालेबान के नियंत्रण के कोई सबूत नहीं मिले हैं.

पिछले शुक्रवार को कंधार के ही जेल से लगभग 350 तालेबान चरमपंथी भागने में सफल रहे थे. उनमें से कुछ को ही पकड़ा जा सका है.

हालाँकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि अर्ग़न्दाब में डेरा जमाए लोगों में भगोड़े क़ैदियों की भूमिका है या नहीं.

अफ़ग़ान सेना का कहना है कि तीन सौ सैनिकों को कंधार भेजा गया है. और सैनिक अभी भेजे जा रहे हैं.

अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल ज़हीर आज़िमी ने बीबीसी को बताया, "तालेबान लगातार जगह बदल रहे हैं. वे किसी एक या दूसरी जगह ज़्यादा समय तक नहीं रह सकते."

इससे जुड़ी ख़बरें
तालेबान की रणनीतिक सफलता: नैटो
14 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
कंधार में 260 टन हशीश पकड़ी गई
11 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
तीन और ब्रितानी सैनिक मारे गए
09 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>