|
अमरीकी हमले में पाक सैनिक मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान की सीमा पर अमरीकी हवाई हमले में पाकिस्तान के 11 सैनिक मारे गए हैं. पाकिस्तानी सेना ने हमले की कड़ी निंदा की है और इसे कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि तालेबान समर्थक छापामारों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रही अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने ग़लती से पाकिस्तानी सैनिकों पर गोलीबारी कर दी. अमरीकी सेना ने माना है कि उसी ने यह कार्रवाई की थी, पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी और अमरीका सेना के आपसी संबंध बिगड़ने के आसार दिख रहे हैं. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि "यह पूरी तरह से बेवजह और कायरतापूर्ण हमला है जिसके लिए गठबंधन सेना ज़िम्मेदार हैं." प्रवक्ता ने कहा, "इस हमले ने गठबंधन सेना के साथ पाकिस्तान की सहयोग की बुनियाद पर ही चोट कर दी है." पाकिस्तानी सेना ने इस हमले पर 'कड़ा विरोध' जताया है. सैनिक गठबंधन (नैटो) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि इस हमले में गठबंधन सैनिक नहीं बल्कि अमरीकी सैनिक शामिल थे. इससे पहले भी अमरीकी सेना ने पाकिस्तानी सीमा के भीतर कई बार मिसाइल हमले किए हैं जिन्हें पाकिस्तान अपनी संप्रभुता का उल्लंघन मानता है. 'हमला और जवाबी कार्रवाई' ये घटना पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान की सीमा पर मोहमंद क्षेत्र में हुई जो एक क़बायली इलाक़ा है और अफ़ग़ानिस्तान के कुनड़ प्रांत से सटा हुआ है. अधिकारियों ने नाम ज़ाहिर न करने की शर्त पर बताया कि मृतकों में से ग्यारह पाकिस्तानी सैनिक हैं. तालेबान के एक प्रवक्ता का कहना था कि लड़ाई में आठ तालेबान लड़ाके भी मारे गए. बीबीसी संवाददाता बारबरा प्लेट का कहना है कि शव उठाए सेना के हेलिकॉप्टर पेशावर में उतरे हैं लेकिन इस पूरे मामले का असली घटनाक्रम अब स्पष्ट नहीं हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें अल क़ायदा ने ली हमले की ज़िम्मेदारी05 जून, 2008 | भारत और पड़ोस इस्लामाबाद में विस्फोट, छह की मौत02 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान में चरमपंथियों को पनाह'05 जून, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में हमला, 32 की मौत23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस क्वेटा में सैनिकों पर हमला, नौ की मौत15 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||