|
क्वेटा में सैनिकों पर हमला, नौ की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के क्वेटा शहर में अज्ञात बंदूकधारियों ने नौ लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी है. पुलिस के मुताबिक़ मारे गए लोगों में ज़्यादातर सैनिक हैं. बंदूकधारियों ने एक रेलवे स्टेशन के निकट सैनिक वाहन को अपना निशाना बनाया. हमले में चार लोग घायल भी हुए हैं. गोलीबारी ऐसे समय हुई है जब कुछ ही घंटों पहले अमरीका के सहायक विदेश मंत्री रिचर्ड बाउचर ने क्वेटा का दौरा किया. अधिकारियों ने इस हमले के क़बायली विद्रोहियों को ज़िम्मेदार ठहराया है. मेजर जनरल वहीद अरशद ने इस हमले के बारे में जानकारी दी, "सैनिक छुट्टियों के बाद अपने घर से लौट रहे थे. अज्ञात बंदूकधारियों ने उनकी वैन पर अंधाधुंध गोलीबारी की. मेरी जानकारी के मुताबिक़ नौ लोग मारे गए हैं." ज़िम्मेदारी क्वेटा के पुलिस प्रमुख रहमतुल्ला नियाज़ी ने बताया कि ये हमला मध्यरात्रि के आसपास हुआ और हमले के बाद बंदूकधारी भाग गए. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमले के पीछे कौन था. लेकिन समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ अपने को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का सदस्य कहने वाले एक व्यक्ति ने क्वेटा प्रेस क्लब में फ़ोन करके इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. क्वेटा बलूचिस्तान की राजधानी है. यहाँ सुरक्षा बलों पर अक्सर हमले होते रहते हैं. यहाँ के क़बायली ज़्यादा स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं. वे यहाँ के प्राकृतिक संसाधनों से होने वाली आय में ज़्यादा हिस्सा चाहते हैं. हमले के कुछ घंटे पहले अमरीकी सहायक विदेश मंत्री रिचर्ड बाउचर ने क्वेटा का दौरा किया. उन्होंने सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ विपक्षी नेताओं से भी बातचीत की. | इससे जुड़ी ख़बरें मुशर्रफ़ पर अमरीकी बयान का स्वागत14 जून, 2007 | भारत और पड़ोस जगदीश बारह वर्ष बाद लौटा रफ़ीक बनकर14 जून, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी मंत्री के ख़िलाफ़ जाँच12 जून, 2007 | भारत और पड़ोस जस्टिस चौधरी की अपील पर सुनवाई11 जून, 2007 | भारत और पड़ोस 'मुशर्रफ़ की मुश्किलें बढ़ाना नहीं चाहता'09 जून, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में रैलियां, स्थिति तनावपूर्ण07 जून, 2007 | भारत और पड़ोस विवाहेत्तर संबंध बनाने पर सज़ा-ए-मौत05 जून, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ ने मीडिया पर लगाम कसी04 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||