|
पाकिस्तानी मंत्री के ख़िलाफ़ जाँच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक महिला की मौत के सिलसिले में पुलिस संचार राज्य मंत्री शाहिद जमील क़ुरैशी के ख़िलाफ़ जाँच कर रही है. पाकिस्तानी मूल की 40 वर्षीय महिला कफ़ीला सिद्दकी की शनिवार को मौत हो गई थी और उसके परिवार वालों का कहना है कि मंत्री शाहिद जमील क़ुरैशी ने कफ़ीला को ग़ैर क़ानूनी तरीके से बंद करके रखा हुआ था. कनाडा की इस महिला को शनिवार को अस्तपाल में लाया गया था जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जिस गाड़ी में उन्हें लाया गया था वो मंत्री शाहिद जमील क़ुरैशी की थी. मृतक महिला के शरीर के कुछ अंगों को रासायनिक जाँच के लिए लाहौर भेजा गया है जिसके नतीजे एक हफ़्ते तक आएँगे. जाँच इस्लामाबाद पुलिस ने मंत्री के घर की तलाशी भी ली है. तलाशी के दौरान घर से कफ़ीला के पाकिस्तानी और कनाडा के पासपोर्ट, उनके बेटे का पासपोर्ट और कुछ विदेशी मुद्रा मिली है. इससे पहले संचार मंत्री ने रविवार को घर की तलाशी लेने से मना कर दिया था. बीबीसी से बातचीत में मंत्री ने कहा है," मैं छानबीन में पूरा सहयोग दे रहा हूँ. मुझे नहीं लगता कि मुझे ज़मानत लेने की ज़रूरत है. मुझसे किसी ने इस्तीफ़ा देने के लिए भी नहीं कहा है." शाहिद जमील का कहना है, "मैं जिस घर में किराए पर रहता था, कफ़ीला भी उसी घर में रहती थी. मैं जब घर लौटा तो वो बेहोश पड़ी थीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मेरा उनकी मौत से कोई लेना-देना नहीं है. कफ़ीला पारिवारिक कारणों के चलते काफ़ी परेशान रहती थी. कफ़ीला का कहना था कि उसका पति और भाई पिछले दो सालों में एक बार भी उनसे मिलने नहीं आए हैं." अस्पताल में डॉक्टर फ़ारुख कमाल ने बीबीसी को बताया कि कफ़ीला के सीने और गर्दन पर चोट के निशान थे लेकिन ये चोट उनकी मौत का कारण नहीं है. कफ़ीला के भाई ने कहा है कि संचार मंत्री ने ऐसा हालात पैदा किए जिसके चलते उनकी बहन की मौत हुई. उधर इस्लामाबाद के एसएसपी ने कहा है कि कफ़ीला के पति कराची पहुँच गए हैं लेकिन अभी इस्लामाबाद नहीं आएँ हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें जस्टिस चौधरी की अपील पर सुनवाई11 जून, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी मंत्री का इस्तीफ़ा नामंज़ूर23 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'समलैंगिक जोड़े' को जेल की सज़ा28 मई, 2007 | भारत और पड़ोस विवाहेत्तर संबंध बनाने पर सज़ा-ए-मौत05 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||