BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 28 मई, 2007 को 11:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'समलैंगिक जोड़े' को जेल की सज़ा
समलैंगिक जोड़ा
पाकिस्तान की एक अदालत ने सोमवार को देश के पहले घोषित समलैंगिक जोड़े को तीन साल के लिए जेल भेज दिया है.

इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने अदालत को सही जानकारी नहीं दी और तथ्यों को छुपाया है.

दरअसल, इस 'समलैंगिक' जोड़े में शमाइल राज पर आरोप है कि उन्होंने अपनेआप को पुरुष बताया जबकि वो एक महिला हैं.

शमाइल जन्म से तो लड़की थे पर बाद में उन्होंने लिंग परिवर्तन के लिए दो ऑपरेशन करवाए. इसके बाद पिछले बरस शमाइल ने शाहज़ानिया तारिक़ नाम की एक लड़की से शादी कर ली.

शमाइल ने शादी के बाद लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा कि शाहज़ानिया के रिश्तेदार उन्हें परेशान कर रहे हैं और इन दोनों को उनसे ख़तरा है.

मामले की सुनवाई कर रही अदालत ने चिकित्सकों की एक टीम को जाँच के लिए नियुक्त किया जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में अदालत को बताया कि शमाइल अभी भी एक महिला हैं.

इसके बाद अदालत ने दोनों पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी लैंगिक स्थिति के बारे में अदालत से झूठ बोला है.

राहत

हालांकि मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश ने कहा है कि इस जोड़े को ऐसे अपराध के लिए दोषी पाए जाने की सूरत में जो सज़ा मिलनी चाहिए थी, उससे कम सज़ा दी गई है.

उन्होंने बताया कि अदालत को धोखे में रखने पर पाकिस्तान में कम से कम सात वर्ष की सज़ा होती है पर इन दोनों ने अदालत से अपनी ग़लती स्वीकारते हुए माफी माँग ली है इसलिए इनको तीन वर्ष की ही क़ैद हुई है.

साथ ही अदालत की ओर से इन दोनों के ख़िलाफ़ अप्राकृतिक यौनाचार का भी आरोप खारिज कर दिया गया है.

ग़ौरतलब है कि अगर दोनों के ख़िलाफ़ यह आरोप साबित हो जाता है तो पाकिस्तानी क़ानूनों के मुताबिक इन्हें आजीवन कारावास की सज़ा हो सकती थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
'समलैंगिक हो रहे हैं माओवादी'
21 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
भारतीय समलैंगिक क़ानून की आलोचना
11 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>