|
मैक्सिको में समलैंगिकों को मान्यता मिली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मैक्सिको में सदन ने एक क़ानून को मंज़ूरी दे दी है जिसके बाद से समलैंगिकों को सामुदायिक रूप से रहने की सरकारी मान्यता मिल गई है. हालांकि इन लोगों को अभी विवाहित जोड़ों के रूप में रहने की इज़ाजत नहीं मिली है पर माना जा रहा है कि इससे मैक्सिको में रह रहे 90 लाख समलैंगिकों को राहत मिली है. इस क़ानून के पारित होने के बाद समलैंगिकों को भी समान नागरिक अधिकार मिल गए हैं. मसलन समलैंगिकों को भी अब पैतृक अधिकार या पैंशन के अधिकार जैसे नागरिक अधिकार मिल रहे हैं. मैक्सिको के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है. मैक्सिको के समलैंगिक समूहों ने इस सरकार के इस क़दम का स्वागत किया है. विरोध हालांकि मैक्सिको में स्थित कैथोलिक चर्च के अधिकारियों ने इसकी निंदा की है. उनका कहना है कि ऐसा करने से मैक्सिको पारंपरिक पारिवारिक मूल्यों के ख़िलाफ़ जा रहा है. इस क़ानून से उन लोगों को भी राहत मिली है जो कि समलैंगिक नहीं है. क़ानून में कहा गया है कि यदि एक स्त्री-पुरुष का जोड़ा बिना विवाह किए एक साथ रहना चाहता है तो उसे भी इस क़ानून के तहत नागरिक अधिकार मिलेंगे और सामाजिक रूप से रहने की अनुमति भी मिलेगी. ग़ौरतलब है कि लातिन अमरीकी देशों में समलैंगिकों को इस तरह की मान्यता सबसे पहले अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में दी गई थी. ब्यूनस आयर्स में वर्ष 2003 में एक क़ानून बनाकर समलैंगिकों को सामुदायिक जीवन जीने का अधिकार दिया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें समलैंगिक पादरियों को लेकर मतभेद21 जून, 2006 | पहला पन्ना समलैंगिक विवाह संबंधी विधेयक रुका07 जून, 2006 | पहला पन्ना समलैंगिक शादियों पर प्रतिबंध लगे: बुश04 जून, 2006 | पहला पन्ना समलैंगिक शादी नहीं, साझीदारी मंज़ूर05 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'समलैंगिक लोग पादरी नहीं बन सकते'29 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना समलैंगिक दंपत्तियों के अधिकार समान25 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना कनाडा में समलैंगिक विवाह वैध21 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना समलैंगिकों का अड्डा है सैनफ़्रांसिस्को13 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||