|
समलैंगिक विवाह संबंधी विधेयक रुका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समलैंगिक विवाह पर प्रतिबंध लगाने वाले संविधान संशोधन विधेयक को अमरीकी संसद में सांसदों का अपेक्षित समर्थन नहीं मिल सका है. यदि ये संशोधन पारित हो जाता को अमरीका में समलैंगिक विवाहों पर रोक लगाई जा सकती थी. ख़ुद राष्ट्रपति बुश इस क़ानून का समर्थन कर रहे थे. इस संविधान संशोधन क़ानून को कुल 60 वोटों की ज़रुरत थी लेकिन इसके लिए 11 वोट कम पड़ गए. और इसका अर्थ ये हुआ कि फ़िलहाल अमरीका में समलैंगिक विवाहों को रोकना संभव नहीं होगा. इस तरह के प्रतिबंध को रोकने के निर्णय से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ है और इसे आमतौर पर अमरीका समाज में आमसहमति के रुप में भी देखा जा रहा है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ज़्यादातर अमरीकी समलैंगिक विवाह के ख़िलाफ़ हैं लेकिन वो चाहते हैं कि इसके बारे में फ़ैसला अमरीकी राज्य ख़ुद करें और अपनी ज़रुरत के मुताबिक़ क़ानून बनाएँ. पिछले दिनों अलाबामा ने एक क़ानून पारित करके विवाह को 'एक स्त्री और एक पुरुष के बीच' परिभाषित कर दिया है. समलैंगिक विवाह के विवाद ने 2004 में तब तूल पकड़ा जब मैसाचुसेट्स राज्य ने एक क़ानून पारित करके इसे वैध घोषित कर दिया. इसके बाद से 50 अमरीकी राज्यों में से 45 ने समलैंगिक विवाह पर प्रतिबंध लगा दिया है. लेकिन हाल ही में वॉशिंगटन, कैलिफ़ोर्निया और न्यूयॉर्क में कई न्यायाधीशों ने इस प्रतिबंध को नकार दिया है. 2004 में संसद में इसी तरह के संविधान संशोधन की एक और असफल कोशिश हुई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें समलैंगिक शादियों पर प्रतिबंध लगे: बुश04 जून, 2006 | पहला पन्ना समलैंगिक शादी नहीं, साझीदारी मंज़ूर05 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'समलैंगिक लोग पादरी नहीं बन सकते'29 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना कनाडा में समलैंगिक विवाह वैध21 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना समलैंगिकों का अड्डा है सैनफ़्रांसिस्को13 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना स्पेन में हुआ पहला समलैंगिक विवाह11 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना समलैंगिकता के सवाल पर चर्चों में फूट25 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना 'समलैंगिक शादी का विरोध जारी रहेगा'14 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||