BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 25 फ़रवरी, 2005 को 16:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
समलैंगिकता के सवाल पर चर्चों में फूट
जीन रॉबिन्सन
जीन रॉबिन्सन ब्रिटेन के पहले समलैंगिक पादरी हैं जिन्हें बिशप बनाया गया
ब्रिटेन के एंग्लिकन चर्च ने अमरीका और कनाडा की अपनी शाखाओं से कहा है कि वे ईसाइयों की एक प्रमुख परिषद से अस्थाई तौर पर अलग हो जाएँ.

उत्तरी आयरलैंड में शुक्रवार को समाप्त हुई चार दिन की बैठक के बाद एंग्लिकन चर्च ने समलैंगिकता के सवाल पर इस परिषद के रवैए के विरोध में यह फ़ैसला किया.

एंग्लिकन चर्च का कहना है कि अमरीका और कनाडा के चर्चों को "ईसाई समाज में अपने स्थान के बारे में सोचना चाहिए."

यह विवाद 2003 से ही चल रहा है जबकि अमरीकी चर्च ने एक समलैंगिक बिशप का समर्थन किया और कनाडा में तो समलैंगिक विवाहों में पादरी आशीर्वाद भी देने लगे.

एंग्लिकन कंसल्टेटिव काउंसिल से अलग होने के ब्रितानी चर्च के फ़ैसले को कुछ लोग चर्चों के बीच विभाजन के पहले क़दम के रूप में भी देख रहे हैं.

यह विवाद उदारवादी और कट्टरपंथी ईसाई नेताओं के बीच एक तीखी बहस का केंद्र बन गया है.

 शीर्ष धर्माधिकारी इस बात से बहुत चिंतित हैं कि सेक्स के बारे में ईसाइयत की शिक्षा को अमरीका और कनाडा के चर्चों ने पूरी तरह दरकिनार कर दिया है
एंग्लिकन चर्च का पत्र

ब्रितानी चर्च ने अपने निर्णय की जानकारी देते हुए एक पत्र में लिखा है, "शीर्ष धर्माधिकारी इस बात से बहुत चिंतित हैं कि सेक्स के बारे में ईसाइयत की शिक्षा को अमरीका और कनाडा के चर्चों ने पूरी तरह दरकिनार कर दिया है."

विश्व एंग्लिकन चर्च के प्रमुख आर्चबिशप ऑफ़ कैंटरबरी रोवन विलियम्स ने कहा है कि इस निर्णय के बाद सभी के लिए यह सोचने का अवसर होगा कि वे किस दिशा में जाना चाहते हैं.

कई परंपरावादी चर्चों ने एंग्लिकन चर्च के इस फ़ैसले का स्वागत किया है, बताया जाता है कि नाइजीरिया के चर्च के प्रमुख पादरी पीटर अकिनोला ने तो इस निर्णय की ख़ुशी में दावत दी है.

उन्होंने कहा, "जब हमारे परिवार में कोई बच्चा शरारत करता है तो उसे समझाना बड़ों का दायित्व होता है कि वह ग़लत काम कर रहा है."

एंग्लिकन चर्च के नेताओं ने माँग की है कि जून महीने में एक विशेष सत्र का आयोजन होना चाहिए जिसमें अमरीका और कनाडा के चर्चों को सेक्स के बारे में अपनी राय सामने रखनी चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>