|
समलैंगिक शादियों पर प्रतिबंध लगे: बुश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने समलैंगिक विवाहों पर प्रतिबंध लगाने के लिए संविधान में संशोधन करने की बात कही है. अपने साप्ताहिक संदेश में उन्होंने सीनेट से आह्वान किया कि विवाह की परिभाषा औपचारिक तौर पर केवल पुरुष और महिला का मेल ही होनी चाहिए. राष्ट्रपति बुश का कहना था कि ऐसा करने से बच्चों की देखभाल बेहतर होगी और समाज में स्थिरता बढ़ेगी. उन्होंने ये भी कहा कि वे ऐसा इसलिए सुझा रहे हैं क्योंकि ज़रूरत से ज़्यादा सक्रिय न्यायालयों ने कोई अन्य विकल्प ही नहीं छोड़ा है. पर्यवेक्षकों का मानना है कि ऐसे किसी भी संशोधन के पारित होने की संभावना बहुत कम है लेकिन राष्ट्रपति बुश की रिपब्लिकन पार्टी इसे नवंबर के मध्यावधि चनावों को जीतने के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दे के रूप में देख रही है. पर्यवेक्षक ये भी मानते हैं कि राष्ट्रपति बुश इराक़ मुद्दे पर घटती लोकप्रियता के कारण ध्यान अन्य मुद्दों पर केंद्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी का कहना है कि ऐसा चुनाव प्रचार लोगों को बाँटने वाला है और महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान हटाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें समलैंगिकों का अड्डा है सैनफ़्रांसिस्को13 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना 'समलैंगिक लोग पादरी नहीं बन सकते'29 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना अमरीका में समलैंगिक विवाह शुरू17 मई, 2004 | पहला पन्ना समलैंगिक शादियों पर अदालती रोक12 मार्च, 2004 | पहला पन्ना समलैंगिक शादियों पर रोक से इनकार 28 फ़रवरी, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||