|
'समलैंगिक हो रहे हैं माओवादी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में समलैंगिकों के लिए काम करने वाली संस्था ने इस बात पर चिंता जताई है कि माओवादी विद्रोहियों में 'होमोसेक्सुअल' होने की प्रवृत्ति बढ़ रही है. दूसरी ओर वरिष्ठ माओवादी इसलिए चिंतित हैं कि उन्हें लगता है कि समलैंगिक होना पूँजीवाद की देन है. ग़ौरतलब है कि पिछले महीने ही माओवादियों और सरकार के बीच ऐतिहासिक शांति समझौता हुआ था. इसके तहत माओवादियों के हथियार जमा करा लिए गए हैं और उन्हें कई शिविरों में रखा गया है जिसकी निगरानी नेपाल सरकार, संयुक्त राष्ट्र और माओवादी साझा तौर पर कर रहे हैं. रुझान नेपाल का समाज रुढ़िवादी और धार्मिक है जहाँ सार्वजनिक तौर पर समलैंगिक पुरुष और महिलाएँ नहीं दिखते हैं. समलैंगिकों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था ब्लू डायमंड सोसाइटी यानी बीडीएस का कहना है कि समलैंगिक होने का आरोप लगा कर लोगों को पीटे जाने की ख़बरें बढ़ रही हैं. हाल ही में मानवाधिकार पर आयोजित कार्यशाला में माओवादी महिला संघ की प्रमुख ने समलैंगिकता को 'अप्राकृतिक' और 'समाज में गंदगी फैलाना वाला' बताया. एक अन्य माओवादी नेता का कहना था कि समलैंगिकता पूँजीवाद की देन है और यह समाजवादी समाजों में नहीं पाया जाता. नेपाल में कमी ही ऐसे नेता हैं जो इस विषय पर बात करते हैं. नेपाल के क़ानून में अप्राकृतिक संबंधों पर पाबंदी है लेकिन इसके दायरे में क्या क्या आता है, इसकी व्याख्या नहीं की गई है. माओवादियों का अपना 'लीगल कोड' भी इस विषय पर चुप्प है. बीडीएस ने माँग की है कि जब अगले साल नेपाल का संविधान बनेगा तब उसमें समलैंगिकों के अधिकारों को भी शामिल करना चाहिए जैसा की दक्षिण अफ़्रीका में हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें जनजाति ने समलैंगिक 'शादी' को मान्यता दी06 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस समलैंगिकों ने बनाया स्वयं सहायता समूह30 जून, 2006 | भारत और पड़ोस सरकारी नियुक्तियों के विरोध में 'नेपाल बंद'19 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में अंतरिम संविधान पर सहमति16 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अब निहत्थे होगी रेलवे की सुरक्षा14 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस माओवादी प्रधानमंत्री कोइराला से नाराज़11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में त्रिपक्षीय समझौते की उम्मीद25 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||