|
नेपाल में त्रिपक्षीय समझौते की उम्मीद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि यान मार्टिन ने उम्मीद जताई है कि सरकार, माओवादियों और संयुक्त राष्ट्र के बीच जल्द ही त्रिपक्षीय समझौता हो जाएगा. मार्टिन ने कहा कि यह समझौता माओवादियों और उनके हथियारों के प्रबंधन की प्रक्रिया से संबंधित है. इस से पहले यान मार्टिन ने त्रिपक्षीय बातचीत में हिस्सा लिया जिसमें माववादियों और उनके हथियारों के प्रबंधन के बारे में विचार विमर्श किया गया. मार्टिन न्यूयार्क के लिए रवाना हो रहे हैं जहाँ वह बातचीत की प्रगति के बारे में संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान को जानकारी देंगे. संयुक्त राष्ट्र नेपाल को सहायता देने पर ग़ौर कर रहा है. समझौता नेपाल में माओवादी विद्रोहियों और नेपाल सरकार के साथ शांति समझौता हुआ है. इस समझौते के तहत 30 हज़ार माओवादियों को देशभर के 28 सैनिक छावनियों में संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में रखा जाएगा. माओवादियों के बड़ी संख्या में बाल सैनिकों की बहाली करने के आरोपों पर मार्टिन ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के सैनिकों को किसी भी हाल में छावनियों में नहीं रखा जाएगा. जल्द ही नेपाल सरकार एक संविधन सभा का गठन करने वाली है जो देश के लिए नया संविधान तैयार करेगी. पिछले एक दशक से जारी माओवादी हिंसा में तेरह हज़ार लोग मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नेपाल ने दो करोड़ डॉलर की मदद माँगी15 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीकी नज़र में माओवादी 'आतंकवादी'16 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस राजा की 'ज़्यादतियों' की जाँच पूरी17 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में ऐतिहासिक शांति समझौता21 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में जश्न, आज सार्वजनिक छुट्टी22 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||