BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीकी नज़र में माओवादी 'आतंकवादी'
रिचर्ड बाउचर
रिचर्ड बाउचर ने कहा है कि शांतिपूर्ण राजनीतिक दल बने बिना अमरीका माओवादी से बात नहीं करगा
नेपाल के विद्रोही माओवादियों और सरकार के बीच शांति समझौते का अमरीका ने स्वागत तो किया लेकिन कहा है कि अमरीका की 'आतंकवादियों' की सूची में शामिल रहेंगे.

काठमांडू की यात्रा पर पहुँचे अमरीकी विदेश उपमंत्री रिचर्ड बाउचर ने एक बार फिर माओवादियों की निंदा की है.

उल्लेखनीय है कि नेपाल सरकार और माओवादियों के बीच हुए शांति समझौते के अनुसार माओवादी कोई दो हफ़्तों बाद सरकार में शामिल हो जाएँगे.

अमरीका ने पिछले कई बरसों से माओवादियों को 'आतंकवादियों' की सूची में रखा हुआ है और जैसा कि रिचर्ड बाउचर कहते हैं, नेपाल सरकार के साथ हुए समझौते के कारण वे माओवादियों को इस सूची से नहीं हटा सकते.

उन्होंने स्पष्ट किया कि माओवादियों के सरकार में शामिल होने या उनके हथियारों को संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में रख देने भर से कुछ नहीं बदलेगा.

अमरीका की शर्त

अमरीकी विदेश उपमंत्री ने कहा माओवादियों की नई भर्ती किए जाने और धमकियाँ दिए जाने की ख़बरें उनके ध्यान में हैं.

रिचर्ड बाउचर ने माओवादी नेता प्रचंड के उस बयान पर भी चिंता जताई जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि नेशनल आर्मी में जल्दी शामिल नहीं किया गया तो माओवादी एक बार फिर हथियार उठा लेंगे.

माओवादी नेता प्रचंड
प्रचंड के बयानों पर अमरीका ने चिंता जताई है

उनका कहना था कि इसका मतलब यह है कि माओवादी सशस्त्र संघर्ष की ओर लौटने का रास्ता खुला रख रहे हैं.

उन्होंने कहा, "आप एक पैर से आगे नहीं चल सकते. आगे बढ़ने के लिए दोनों पैरों से आगे बढ़ना होगा."

रिचर्ड बाउचर ने कहा कि अमरीका नेपाल सरकार को आर्थिक सहायता देगी लेकिन माओवादियों से तब तक कोई बात नहीं हो सकेगी जब तक कि वे 'शांतिपूर्ण राजनीतिक दल' नहीं बन जाते.

उन्होंने कहा कि अमरीका सरकार के सभी मंत्रियों से बात करेगा, फिर चाहे वे किसी भी दल से आएँ.

हालांकि यह कहते हुए उन्होंने यह स्पष्ट नहीं कहा कि अमरीका माओवादी मंत्रियों से भी बात करेगी.

शुक्रवार को माओवादियों और सरकार के बीच शांति समझौते को अंतिम रुप नहीं दिया जा सका. कहा गया है कि यह अब मंगलवार को होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
नेपाल में शांति समझौता टला
16 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल ने दो करोड़ डॉलर की मदद माँगी
15 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
अमरीका ने समझौते का स्वागत किया
08 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
माओवादियों और सरकार के बीच सहमति
07 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
माओवादियों की 'धमकियों' की निंदा
07 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>