|
'माओवादी लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार एजेंसी ने नेपाल में माओवादियों पर आरोप लगाया है कि संघर्षविराम के बावजूद वो लोगों की हत्या, प्रताड़ना और अपहरण कर रहे हैं. मानवाधिकार कार्यालय का कहना है कि ऐसे काम बंद करने की अपील को माओवादी नज़रअंदाज़ करते रहे हैं. एजेंसी के मुताबिक इस वर्ष अप्रैल में नेपाल सरकार के साथ संघर्षविराम के बाद भी माओवादी हत्याएँ और अपहरण कर रहे हैं और बच्चों का भी संघर्ष में इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन माओवादी नेता इस बात से इनकार कर रहे हैं कि जानबूझ कर किसी को प्रताड़ित किया जा रहा है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना के बाद माओवादी नेताओं ने हाल ही में अपने साथी विद्रोहियों से कहा था कि वे किसी भी तरह की प्रताड़ना बंद करें और ऐसा करने वालों को सज़ा दी जाएगी. लेकिन नेपाल में मानवाधिकार कार्यालय( ओएचसीएचआर) के प्रमुख डेविड जॉनसन ने कहा है कि अब भी देश भर में प्रताड़ना के गंभीर मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने माओवादियों से अपील की है कि वे इस मामले को गंभीरता से लें और दोषियों को सज़ा मिले. प्रताड़ना जारी ओएचसीएचआर ने इस महीने माओवादियों को एक सूची भी सौंपी थी जिसमें प्रताड़ना के मामलों का ज़िक्र था. मानवाधिकार कार्यालय के मुताबिक उसे और शिकायतें मिली हैं और वो इनकी जाँच कर रहा है. ओएचसीएचआर का कहना है कि माओवादी अपनी गतिविधियों के लिए अब भी बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं. मानवाधिकार कार्यालय ने माओवादियों से कहा है कि वे बच्चों से जुड़ी संस्थाओं से बात करे ताकि ये बच्चे अपने घर लौट सकें. नेपाल सरकार और माओवादियों के बीच शांति वार्ता कुछ मुद्दों को लेकर अटक गई है. मतभेदों को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला और माओवादी नेता प्रचंड के बीच जल्द ही मुलाकात होने वाली है. | इससे जुड़ी ख़बरें नेपाल में राष्ट्रीय शोक की घोषणा26 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र से पूछताछ होगी'29 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'हथियारों की निगरानी को लेकर अस्पष्टता'27 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस लापता हेलिकॉप्टर में सवार लोगों की मौत25 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में लापता हेलीकॉप्टर की तलाश24 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में हेलीकॉप्टर लापता23 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||