|
नेपाल में लापता हेलीकॉप्टर की तलाश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में 24 लोगों को लेकर उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही लापता हुए हेलीकॉप्टर की तलाश की जा रही है. हेलीकॉप्टर में विश्व वन्य निधि के सात कर्मचारियों के अलावा फ़िनलैंड का एक राजनयिक, दो रूसी नागरिक, नेपाली के एक मंत्री और पत्रकार सवार थे. हेलीकॉप्टर ने शनिवार को तापलेजुंग ज़िले से उड़ान भरी थी लेकिन पूर्वी पहाड़ी इलाक़े में बेहद ख़राब मौसम की वजह से उसका रेडियो संपर्क टूट गया और तब से यह लापता है. अभी यह पता नहीं चला है कि हेलीकॉप्टर की दुर्घटना हुई है या फिर उसे कहीं आपात स्थिति में उतरना पड़ा है. रविवार सुबह इसकी तलाश में पाँच हेलीकॉप्टरों को रवाना कर दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि बारिश और मौसम साफ़ न होने के कारण राहत के काम में काफ़ी दिक्कतें आ रही हैं. भारतीय मदद इस बीच, लापता हेलीकॉप्टर को खोजने के लिए भारत भी एक बचाव दल भेज रहा है, जबकि भारतीय सेना अपनी सीमा के अंदर हेलीकॉप्टर की तलाश कर रही है. नेपाल के नागरिक उड्डयन मंत्री प्रदीप ग्यावली ने बताया , “ ख़राब मौसम और कोहरे की वजह से बचाव टीमों के हेलीकॉप्टर ज़मीन से कम ऊँचाई पर उड़ान नहीं भर पा रहे हैं.” विश्व वन्य निधि ने कहा है कि उसके सात कर्मचारियों में चार नेपाल के, एक-एक ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और अमीरका के हैं. हेलीकॉप्टर में बैठा दल कंचनजंगा क्षेत्र से एक समारोह के बाद लौट रहा था. हेलीकॉप्टर के चालक दल में दो नेपाली और दो रूसी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नेपाल में हेलीकॉप्टर लापता23 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में हेलीकॉप्टर की दुर्घटना27 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस इराक़ में ब्रितानी हेलीकॉप्टर गिरा06 मई, 2006 | पहला पन्ना हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दस की मौत06 मई, 2006 | भारत और पड़ोस हेलीकॉप्टर मामले में यामाहा पर छापे23 जनवरी, 2006 | कारोबार अमरीकी हेलीकॉप्टर पर 'गोला दागा गया'01 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||