BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 23 सितंबर, 2006 को 15:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में हेलीकॉप्टर लापता
हेलीकॉप्टर
हेलीकॉप्टर पर 24 लोग सवार थे
नेपाल में अधिकारियों ने कहा है पहाड़ी इलाक़े में एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है जिस पर 24 लोग सवार थे जिनमें विश्व वन्य निधि के भी कुछ पर्यावरणविद भी थे.

हेलीकॉप्टर नेपाल के पूर्वी पहाड़ी इलाक़े में बेहद ख़राब मौसम की वजह से लापता हुआ बताया गया है. हेलीकॉप्टर जब उस इलाक़े में पहुँचा तो उसका रेडियो संपर्क टूट गया.

अभी यह पता नहीं चला है कि हेलीकॉप्टर की दुर्घटना हुई है या फिर उसे कहीं आपातस्थिति में उतरना पड़ा है.

हेलीकॉप्टर तापलेजुंग ज़िले से उड़ान भरी थी और उसे थोड़ी ही देर तक उड़ान में रहना था.

हेलीकॉप्टर पर अमरीका और ब्रिटेन के कुछ पर्यावरणविदों के साथ-साथ फ़िनलैंड का एक राजनयिक, दो रूसी और कुछ नेपाली लोग सवार थे.

तलाश के लिए एक हेलीकॉप्टर भेजा गया लेकिन ख़राब मौसम की वजह से उसे वापस लौटना पड़ा लेकिन पैदल रास्ते से दो तलाश दलों को भेजा गया है जो अलग-अलग दिशाओं में गए हैं.

हेलीकॉप्टर एक स्थानीय हवाई अड्डे से 20 मिनट की उड़ान की दूरी पर था और उसमें सवार लोगों को राजधानी काठमांडू के लिए विमान में बैठना था.

विश्व वन्य निधि ने कहा है कि उसके दो यात्री ब्रितानी शाखा और दो अमरीकी शाखा से उस हेलीकॉप्टर पर सवार थे.

हेलीकॉप्टर में बैठा दल कंचनजंगा क्षेत्र को सरकार के नियंत्रण से स्थानीय समुदाय को सौंपेने के एक समारोह के बाद लौट रहा था.

हेलीकॉप्टर के चालक दल में दो नेपाली और दो रूसी हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
नेपाल के 174 'लापता' लोगों की जानकारी
22 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ान विमान दुर्घटना में 14 की मौत
02 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में भूस्खलन से सौ घर ढह गए
28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>