|
नेपाल में भूस्खलन से सौ घर ढह गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में पुलिस का कहना है कि देश के दक्षिण-पश्चिम में स्थित दूरदराज़ के एक पहाड़ी गाँव में भूस्खलन के कारण कम से कम सौ घर ढ़ह गए हैं. वहाँ रहने वाले 500 लोगों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस के अनुसार बचाव दल के घटनास्थल पर सोमवार को देर रात तक पहुँचने की संभावना है. अच्चम ज़िले में बालियाताला गाँव में ये हादसा रविवार रात को हुआ. इस हादसे से बच निकले कुछ लोगों ने प्रशासन को बताया कि भीषण वर्षा के कारण कई पहाड़ियाँ ढ़ह गईं. उनका कहना था कि कई लोग मलबे के नीचे तब गए हैं लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है. इस गाँव में यातायात और संचार की कोई व्यवस्था नहीं है. बचाव दलों और सुरक्षाकर्मियों के घटनास्थल पर पहुँचने के बाद ही जान-मान के नुक़सान का आकलन हो पाएगा. उधर इसके पड़ोस में लगते बांके और बार्दिया ज़िलों में पिछले दो दिनों की भीषण वर्षा में कई घरों और खेतों में पानी भर गया है और पाँच लोगों की मौत हो गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें बाढ़ और ज़मीन धँसने से 32 की मौत03 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू के पास भूस्खलन में 11 लोग मरे06 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस उत्तरांचल को 'हिलीवुड' बनाने के सपने27 दिसंबर, 2003 | मनोरंजन अब हो रही है पहाड़ की मरम्मत01 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस उत्तरकाशी में भारी तबाही | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||