BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में भूस्खलन से सौ घर ढह गए
फ़्राइल चित्र
गाँव में रहने वाले 500 लोगों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है
नेपाल में पुलिस का कहना है कि देश के दक्षिण-पश्चिम में स्थित दूरदराज़ के एक पहाड़ी गाँव में भूस्खलन के कारण कम से कम सौ घर ढ़ह गए हैं.

वहाँ रहने वाले 500 लोगों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

पुलिस के अनुसार बचाव दल के घटनास्थल पर सोमवार को देर रात तक पहुँचने की संभावना है.

अच्चम ज़िले में बालियाताला गाँव में ये हादसा रविवार रात को हुआ.

इस हादसे से बच निकले कुछ लोगों ने प्रशासन को बताया कि भीषण वर्षा के कारण कई पहाड़ियाँ ढ़ह गईं.

उनका कहना था कि कई लोग मलबे के नीचे तब गए हैं लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है.

इस गाँव में यातायात और संचार की कोई व्यवस्था नहीं है.

बचाव दलों और सुरक्षाकर्मियों के घटनास्थल पर पहुँचने के बाद ही जान-मान के नुक़सान का आकलन हो पाएगा.

उधर इसके पड़ोस में लगते बांके और बार्दिया ज़िलों में पिछले दो दिनों की भीषण वर्षा में कई घरों और खेतों में पानी भर गया है और पाँच लोगों की मौत हो गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बाढ़ और ज़मीन धँसने से 32 की मौत
03 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
जम्मू के पास भूस्खलन में 11 लोग मरे
06 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
अब हो रही है पहाड़ की मरम्मत
01 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>